पूर्वी चंपारण,02 नवंबर . जिले के रक्सौल प्रखंड के जोकियारी गांव में शनिवार को बच्चे के शौच करने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में पांच लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिसका उपचार रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि जोकियारी निवासी जलेश्वर दास के घर का बच्चा गांव के शुभान मियां के घर के समीप शौच कर रहा था.इसी बात को लेकर जलेश्वर दास और शुभान मियां के परिवार वालों के बीच विवाद शुरू हो गया,जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
इस घटना में ग्रामीण जलील मियां की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका उपचार एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस मामले में रक्सौल पुलिस के द्वारा जलेश्वर दास को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में विधि संवत कार्रवाई कर रही है.
/ आनंद कुमार
You may also like
Bhai Dooj 2024 : आज हैं भाई दूज? इस वीडियो में जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
जयपुर के शाही परिवार का निवास, वीडियो में देखें सिटी पैलेस जयपुर का इतिहास, वास्तुकला
बर्थडे पर केक काटते शाहरुख को छोड़ सुहाना पर ठहरी सबकी निगाह, उधर विदेश में बैठी प्रियंका ने घूंघट ओढ़ दिखाई अदा
अमित शाह रविवार को जारी करेंगे झारखंड में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र
एचआईएल : दिल्ली एसजी पाइपर्स में शामिल हुईं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता लिली ओवस्ले