लखनऊ, 04 नवम्बर . छठ पर्व को लेकर पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी ने कहा कि छठ पर्व पर पूजा स्थलों, नदियां, घाट, तालाब, जलाशयों पर महिलाओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. उनकी सुरक्षा की दृष्टि में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए. सार्वजनिक एवं भीड़ वालें स्थानों पर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सादी वर्दी में महिला और पुरुष कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए.
एंटी रोमियो दल को भी सक्रिय रखें. पर्व के दौरान पटाखों को भी छुड़ाया जाता है, इसको ध्यान में रखते हुए अग्निशमन की व्यवस्था को भी रखा जाए. छठ पर्व पर आने—जाने वालों की संख्या भी बहुत होती है. इसको लेकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस प्रबंध किये जाएं. सार्वजनिक एवं भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त करे. साथ ही अवांछनीय और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी नजर रखें. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जाए.
/ दीपक
You may also like
शेर और लकड़बग्घे में कौन किसपर भारी... दुश्मनी के बावजूद शेर क्यों नहीं खाता लकड़बग्घे का मांस?
नवोदित प्रवाह का काव्य गोष्ठी शृंखला के तहत काव्य निशा का आयोजन
कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय में अधिकारी सहित 19 कार्मिक अनुपस्थित, रुकेगा वेतन
यूपी डीजीपी ने दिए निर्देश, छठ पर्व पर हो प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
उप्र कैबिनेट ने एफडीआई नीति में संशोधन समेत कई प्रस्तावों को दी मंजूरी