मुंबई, 12 नवंबर . कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गोंदिया में मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी हमेशा जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर वादे पूरा न करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस ने जनता से किये वादे पूरे किये हैं.
राहुल गांधी ने गोदिया में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के लिए आयोजित चुनावी सभा में कहा कि देश के संविधान में भगवान बुद्ध, संत बसवेश्वर, महात्मा फुले, महात्मा गांधी, डॉ. अम्बेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज और तमाम संतों के विचार हैं. यह संविधान समानता, प्रेम, सभी धर्मों के सम्मान के बारे में है, लेकिन अगर यह लाल रंग का संविधान दिखाया जाता है तो इसकी आलोचना की जाती है. इस संविधान में कहीं भी लोगों को मारना, अन्याय करना, गरीबों और किसानों पर अत्याचार करना नहीं लिखा है.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पर वादे पूरा न करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस ने जनता से किये वादे पूरे किये हैं. छत्तीसगढ़ में धान का 3 हजार रुपये मूल्य देने का वादा पूरा हुआ है. कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की गई है, महालक्ष्मी योजना भी शुरू की गई है. महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार आई तो महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 3000 रुपये जमा किए जाएंगे, किसानों के सोयाबीन, कपास, धान को बाजार में उचित दाम मिले, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 4000 का युवा भत्ता दिलाने का प्रयास करेंगे.
———————————————————-
यादव
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी 'लव मैरिज' करने से घरवाले
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
मजेदार जोक्स: संता की शादी हो गयी
Datla Venkata Suryanarayana Raju death anniversary वीडियो में देखिए भारतीय फिल्म निर्माता दाटला वेंकट सूर्यनारायण राजू का जीवन परिचय
iFixit Offers Pixel 9 Pro Fold Replacement Screens at a Staggering Price