Top News
Next Story
NewsPoint

नामी कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 24.68 लाख की ठगी

Send Push

जोधपुर, 14 नवम्बर . शहर के माता का थान क्षेत्र महादेव नगर में रहने वाले एक युवक को शातिर ने नामी कंपनी में इंवेस्ट के नाम पर 24.68 लाख से ज्यादा की ठगी का शिकार बना डाला. वाटसअप पर हुई बातचीत से शिकार बना युवक अब पुलिस की शरण में पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अब अग्रिम जांच आरंभ की है. घटना 5 नवंबर से शुरू हुई 11 नवंबर तक वह ठगी का शिकार हो चुका था.

मूलत: मथानिया के मांडियाईकलां हाल महादेव नगर माता का थान के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र लाखाराम की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है. इसके अनुसार पांच नवंबर को उसके वाटसअप पर एक संदेश आया था. दूसरे दिन 6 नवंबर को मैसेज आया और कंपनी की प्रॉपर्टी में इनवेस्टमेंट व वर्क प्रोसेस के बारे में जानकारी दी. 6 नवंबर को ही कंपनी में रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी गई और रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाता अपडेट करने पर 1090 रुपए का लालच दिया इस पर खाता अपडेट किया और फिर 1090 रुपए विड्रोल करने को कहा पीड़ित ने विड्रोल किए और उसके खाते में 1090 रुपए आ गए. यहां से लालच के जाल में फंसाना शुरु किया.

शातिर रूपए इंवेस्ट कराता रहा, वह जाल में फंसता गया :

शातिर ने बाद में दस हजार रुपए इनवेस्ट करवाए और उस पर 20-20 के तीन एक्सप्लोरर दिए इस पर 14 हजार 752 रुपए वापस विड्रोल किए इस तरह से प्रोफिट शो कर शातिर के जाल में फंसाता रहा. 9 नवंबर तक इस तरह से एक के बाद एक ट्रांजक्शन करवा कर प्रोफिट एड कर 11 नवंबर तक सभी एक्सप्लोरर पूरे होने के बाद खाते में 65 लाख 53 हजार 849 रुपए शो हो रहे थे इसे शातिर ने विड्रोल करने का बोला लेकिन विड्रोल का मैसेज आया लेकिन खाते में पैसे नहीं आए. कंपनी के कस्टमर सपोर्ट नंबर पर बात करने पर वहां से जवाब मिला की 30 लाख से ज्यादा प्रोफिट होने पर 30 प्रतिशत फ्रिलांसर टैक्स जमा करवाइए फिर राशि मिलेगी. इस तरह से शातिर ने जाल बिछा कर 24 लाख 66811 रुपए की ठगी कर डाली. पीडि़त की रिपोर्ट पर अब माता का थान पुलिस जांच कर रही है.

/ सतीश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now