Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों में 14 नवंबरः भारतीय टीम के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू का निधन

Send Push

कोट्टारी कंकैया नायडु भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान थे. कोट्टारी कंकैया नायडू को प्यार से लोग सी. के. नायडु कहकर पुकारा करते थे. 13 अक्टूबर, 1895 को नागपुर में पैदा हुए नायडु का 14 नवम्बर, 1967 को इन्दौर में निधन हो गया. खास बात यह है कि उन्होंने 37 साल की उम्र में टेस्ट मैच खेलना शुरू किया था और लंबे समय तक क्रिकेट खेलते रहे. महाराजा होलकर ने उनकी शारीरिक मजबूती को देखते हुए अपनी सेना में कैप्टन बनाया, जिसके बाद वह कर्नल सी.के. नायडू कहलाए.

भारत के प्रथम टेस्ट मैच में वह भारतीय टीम के कप्तान थे. यह मैच 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला गया था. इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने सीके नायडु की अगुवाई में भारतीय टीम ने जबर्दस्त मुकाबला किया. 1933 में नायडू को विजडन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया था. उनके नाम किसी एक सीजन में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा इंग्लैंड में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड है. 1932 में सी. के. नायडू ने कमाल का खेल दिखाते हुए 32 छक्के लगाए थे. नायडू का अंतरराष्ट्रीय कैरियर बहुत छोटा रहा. उन्होंने मात्र 7 टैस्ट मैच खेले. उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 1956 में ‘पद्मभूषण’ प्रदान किया गया था, जो भारत का तीसरा बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है.

अन्य अहम घटनाएंः

1681- ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के अलग रियासत बनने की घोषणा की.

1922- ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू की. वह ब्रिटेन में रेडियो प्रसारण करने वाली पहली संस्था बनी.

1973- ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने आम नागरिक से शादी की. इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था.

1999- अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अमेरिका या किसी तीसरे देश को न सौंपने के कारण तालिबान पर प्रतिबंध लागू.

2002- चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया.

2006- भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जतायी.

2007- डेनमार्क के प्रधानमंत्री आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन ने लगातार तीसरी बार देश का कार्यभार सम्भाला.

2008- पूर्व केन्दीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत पांजा का निधन.

2009- मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर गए. हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई.

जन्म

1993- विकास ठाकुर- पंजाब से आने वाले भारतीय भारोत्तोलक (वेटलिफ़्टर) हैं.

1992- अमिया कुमार मलिक- भारतीय धावक हैं.

1948- सिंधुताई सपकाल- अनाथ बच्चों के लिए कार्य करने वाली मराठी सामाजिक कार्यकर्ता थीं.

1946- पुखराज बफाना- भारतीय डॉक्टर जो बाल रोग विशेषज्ञ और किशोर स्वास्थ्य सलाहकार हैं.

1942- इंदिरा गोस्वामी- असमिया साहित्य की सशक्त हस्ताक्षर थीं.

1926- पीलू मोदी- स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता और भारत में उदारवादी एवं मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक थे.

1922- बुतरस घाली- संयुक्त राष्ट्र संघ के छठे महासचिव थे.

1889- जवाहरलाल नेहरू- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री.

निधन

2021- सत्यव्रत शास्त्री- संस्कृत भाषा के विद्वान एवं महत्वपूर्ण मनीषी रचनाकार.

2013- हरिकृष्ण देवसरे- प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक.

2011- शरद कुमार दीक्षित- भारतीय मूल के अमेरिकी प्लास्टिक सर्जन थे.

2010- लक्ष्मीचंद जैन- भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे.

1977- भक्ति वेदान्त स्वामी प्रभुपाद- प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक थे.

1967- सीके नायडू- भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाल दिवस

राष्ट्रीय पुस्तक दिवस (सप्ताह)

विश्व मधुमेह दिवस

—————

पाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now