New Delhi, Written By: Avanish Kumar, Jio AirFiber Plan: Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान तो लेकर आती ही रहती है, लेकिन अब कंपनी JioFiber के साथ एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज दे रही है। जी हां, कंपनी तीन ऐसे प्लान पेश कर रही है जिसमें आपको फ्री OTT, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और कई ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
JioFiber 2222 रुपये का प्रीपेड प्लान
JioFiber के पहले प्लान की बात करें तो इसमें ये प्लान तीन महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है और इसकी इंटरनेट स्पीड 30 Mbps तक है। प्लान में कंपनी 1000GB डेटा के साथ-साथ 90 दिनों के लिए 100 GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री में दे रही है। इसके साथ ही 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के एंटरटेनमेंट का फुल मजा ले सकते हैं।
JioFiber 3333 रुपये का प्रीपेड प्लान
दूसरे प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 3333 रुपये है जिसमें आपको तीन महीने की वैलिडिटी देखने को मिल रही है और इसमें 100Mbps की स्पीड पर 1000 GB डेटा उपलब्ध है। खास बात यह है कि ये प्लान हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रहा है जो इसे काफी खास बना देता है। इस प्लान में 90 दिनों के लिए 150 GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है। इसके साथ, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Jio Cinema Premium जैसे कई OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है, जिससे आप अपने पसंदीदा शोज और मूवी नॉन स्टॉप देख सकते हैं।
Jio AirFiber 4444 रुपये का प्रीपेड प्लान
लिस्ट के आखिरी प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 4444 रुपये है जो एक प्रीमियम प्लान है। इस प्लान में कंपनी 3 महीने की वैलिडिटी दे रही है और इसमें 100Mbps की स्पीड पर 1000GB डेटा मिल रहा है। साथ ही इसमें तो कंपनी 200 GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में फ्री कॉलिंग के अलावा 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स और Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP, और Jiocinema Premium जैसे OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
Published By: Avanish Kumar
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य