Top News
Next Story
NewsPoint

ट्रेन टिकट बुकिंग: नए तरीके ने बदली यात्रा की दुनिया

Send Push

अगर आप ट्रेन टिकेट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे पहला विकल्प पेटीएम है। जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है।

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है। ऐसे में आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों को टिकेट बुक करने के समय पर काफी परेशानी होती है। ऐसे में आपको बता दें कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए टिकेट बुक (train ticket booking through apps) करने के लिए कई और एप्स से टिकेट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इन एप्स की मदद से आपको टिकेट बुक करने में काफी आसानी होगी और आप बिना किसी परेशानी के टिकेट बुक कर सकते हैं। 

 

Paytm की मदद से भी कर सकते हैं टिकेट बुक

अगर आप ट्रेन टिकेट बुक करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे पहला विकल्प पेटीएम है। जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप बेहद ही आसान तरीके से ट्रेन की टिकट को बुक कर सकते हैं। वहीं इस ऐप में आपको कैशबैक (how to book train through paytm) का ऑफर भी प्राप्त हो जाता है। इसके साथ ही में अगर आपकी टिकट वेटिंग है या सीट उपलब्ध नहीं है तो ये ऐप आपको इस बात की भी जानकारी देता है। वहीं इस ऐप की मदद से आप इस बात (paytm train ticket booking process) का भी पता लगा सकते हैं कि आपके टिकेट बुक करने के बाद टिकट के कंफर्म होने की कितनी संभावना हैं।

 

इस ऐप की भी ले सकते हैं मदद 

आप टिकेट बुक करने के लिए Confirmtkt ऐप की भी मदद ले सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप काफी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं ये ऐप आपको कन्फर्मेशन टिकट (Confirmtkt app) प्रेडिक्शन के साथ कन्फर्म टिकट बुक करने में भी आपकी मदद करता है। इस ऐप में आपको वेटलिस्ट में टिकट की कन्फर्म होने की उम्मीद भी बता दी जाती है। 

IRCTC के ऐप से भी कर सकते हैं बुकिंग

वहीं अगर आप IRCTC के ऑफिशयल ऐप से ही टिकेट बुक करना (IRCTC connect App) चाहते हैं तो ये भी आपके लिए संभव है। आपको बता दें कि आप रेलवे की वेबसाइट से अगर टिकट को बुक नहीं करा पा रहे हैं तो आप IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का भी यूज कर सकते हैं। ये रेलवे का ऑफिशियल ऐप (IRCTC App) है, जो एक वेबसाइट की तरह ही काम करता है। इसकी मदद से आप टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट बुकिंग, कन्फर्मेशन स्टेटस चेक, सीट सलेक्शन, ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस आदि की काफी आसानी से जांच कर सकते हैं। 

MakeMyTrip भी है शानदार 

आपको बता दें कि आप MakeMyTrip ऐप से ट्रेन की टिकेट काफी (MakeMyTrip for train ticket booking) आसानी से बुक कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके ट्रिप के लिए सभी जरूरी चीजों का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। इसमें आपको ट्रेवलिंग ऑप्शन के साथ-साथ होटल बुकिंग (business) की सुविधा उपलब्ध करा दी जाती है। ऐसे में आप इस ऐप की मदद से ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग जैसी कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं ये ऐप अपने यूजर्स को डिस्काउंट के साथ कई एक्सक्लूसिव ऑफर भी उपलब्ध करा देता है।

Goibibo की मदद से भी कर सकते हैं ट्रेन टिकेट बुक

Goibibo ऐप भी MakeMyTrip की तरह है। इस ऐप की मदद से (train ticket through Goibibo) भी आप टिकेट बुक कर सकते हैं। ये आपको ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन के साथ -साथ होटल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इस ऐप की मदद से आप काफी आसानी से ट्रेन टिकट बुकिंग (train ticket via apps) कर सकते हैं । इसके साथ ही में आपको ये ऐप ट्रेन शेड्यूल, PNR स्टेटस चेक, और कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध करा देता है। 

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now