Edited By: Azhar Umri, Nov 01, 2024, Agra
आगरा में पुलिस के पास पति और पत्नी के विवाद का ऐसे मामला पहुंचा, जिससे सुनने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मामल में दोनों के बीच परिवार परामर्श केन्द्र में बात कराई गई। यहां काउंसलर के काफी समझाने के बाद भी विवाद नहीं सुलझा।
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को बड़ा ही अजीब मामला सामने आया। जिसमें पत्नी अपना और बच्चों का भरण पोषण पति से चाहती है, लेकिन उसे रहना प्रेमी के साथ है। काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी।
यहां का है मामला मामला ट्रांसयमुना क्षेत्र का है। दंपती की शादी 18 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। पति के भरण पोषण का खर्च न देने पर पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। आरोप लगाया के पति आए दिन मारपीट करता है। घर खर्च भी नहीं देता।
किसी दूसरे से हुए प्यार वहीं, पति का आरोप है कि पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध हैं। पत्नी उस व्यक्ति को छोड़ दे तो वह सब कुछ करने को तैयार हैं। पत्नी का कहना है कि भरण-पोषण का खर्च पति से लूंगी। प्रेमी को भी नहीं छोड़ सकती। बात न बनने पर सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी गई।
You may also like
राजपाल यादव ने दिवाली विवाद पर सवाल पूछे जाने पर खोया दिया अपना आपा! भड़के एक्टर ने गुस्से में छीन लिया मोबाइल
03 नवम्बर को इन राशियों की कुंडली में महालक्ष्मी विराजमान होंगी
Amritsar Howrah Mail: अमृतसर-हावड़ा मेल में में धमाका, 4 यात्री घायल; लोगों ने कूदकर बचाई जान
Gurugram Fire: गुरुग्राम के कार्डबोर्ड गोदाम में लगी भीषण आग, घटनास्थल पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौजूद
ट्रंप या हैरिस: अमेरिकी चुनाव में किसकी जीत भारत के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद?