Top News
Next Story
NewsPoint

आरबीआई का नया नियम: बैंक डूबने पर मिलेगा इतना पैसा

Send Push

Bank deposit amount : आजकल सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने व अन्य कार्यों के लिए लोग एक ही शाखा में एक से अधिक अकाउंट ओपन करा लेते हैं। क्योंकि एक ही अकाउंट में पैसे रखने से आपके पैसे डूबने का खतरा बना रहता है।

जब भी कोई सरकारी या प्राइवेट बैंक दीवालिया हो जाता है तो ग्राहकों को यह चिंता सताती है कि जिस बैंक में उन्होंने पैसा जमा किया है उस रकम का क्या होगा। वहीं, कई लोग इस बात को लेकर निश्चिंत रहते हैं कि बैंकों में रखी उनकी रकम (bank collapses money back rules) पूरी तरह सुरक्षित है। बता दें कि बैंक के डूब जाने के बाद आपको एक निश्चित रकम ही वापस मिलती है। इस बारे में विस्तार से खबर में जान सकते हैं कि अचानक बैंक डूब जाए तो आपका (cash deposit rules in banks) कितना पैसा सुरक्षित रहेगा। 

 

बैंक डूबने पर रुपयों को लेकर यह है नियम

आजकल सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने व अन्य कार्यों के लिए लोग एक ही शाखा में एक से अधिक अकाउंट ओपन करा लेते हैं। क्योंकि एक ही अकाउंट में पैसे रखने से आपके पैसे डूबने का खतरा बना रहता है। बैंक के नियमों के अनुसार अगर आप कोई खाता ओपन कराते हैं तो उसमें आप  (bank dubne pr kitna paisa safe rhta hai) सेविंग कर सकते हैं।

 

लेकिन बैंक डूबने पर पूरे पैसे मिलेंगे, यह जरूरी नहीं। 5 लाख से कम की रकम जमा है तो आपको पूरी मिल जाएगी लेकिन ज्यादा है तो आपको बैंक डूबने की स्थिति में 5 लाख ही मिलेंगे। मान लीजिए अगर आपके अकाउंट में 5 लाख रुपए डिपाजिट किए हैं और 3 लाख रुपए  फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर सेव किए हैं और बैंक डूबने के कगार पर होता है तो बैंक डूबने पर ग्राहकों को केवल (how much money safe in bank) 5 लाख रुपए का भुगतान ही किया जाएगा।

इतना पैसा ही मिलेगा पैसा

हालांकि बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि बैंक डूबने पर आपको आपका पैसा मिलेगा या नहीं और मिलेगा तो कितना मिलेगा? बता दें कि बैंक में सिर्फ 5 लाख रुपए की रकम ही सेफ मानी जाती है। बैंक डूबने की कंडिशन में बैंक आपको सिर्फ इतनी राशि का ही भुगतान करेगा। जो आपको क्लेम करने के 90 दिन के अदंर मिलेगा।

इसके अलावा अगर आपने एक ही बैंक के अलग-अलग शाखा में कई अकाउंट ओपन कराए हैं और उस अकाउंट में (deposit amount in bank) 5 लाख से अधिक रुपया सेव किया है, तो भी आपको 5 लाख का ही क्लेम मिलेगा। इसलिए कई लोग अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर रुपये जमा करते हैं।

इस तरह से सेव कर सकते हैं पैसा

हालांकि बैंक के दिवालिया (bank refund dicgc rules) होने के चांस बहुत कम रहते हैं क्योंकि पिछले 50 सालों में देश में शायद ही कोई बैंक दिवालिया हुआ हो। लेकिन फिर भी अगर आप चाहें तो अपने पैसों को सेव करने के लिए अलग-अलग बैंकों में रख कर अपने रिस्क को कम कर सकते हैं।

ऐसा करने से आपकी सेविंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपके पैसे भी डूबने से बचेंगे। गौर करने की बात यह भी है कि अब डिपॉजिट बीमा कवर की लिमिट भी बढ़ा दी (rules regarding bank bankrupt) गई है। इसको 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है।

पांच लाख रुपए की गारंटी 

अगर आपने अपने नाम से एक ही बैंक की कई ब्रांचों में खाता खोला है तो ऐसे में सभी खातों को एक ही माना जाएगा और इन सभी को मिलाकर पांच लाख रुपए की गारंटी होती है। यानी बैंक डूबने पर आपको 5 लाख ही वापस मिलेंगे, बेशक आपके कई खातों में इससे ज्यादा रकम जमा हो। अगर आपने एक ही बैंक में 5 लाख रुपए की FD करा रखी है और उसी बैंक अकाउंट में 3 लाख रुपए भी सेव कर रखे हैं तो बैंक डूबने पर आपको सिर्फ 5 लाख की रकम ही मिलेगी।

अगर आपके बैंक में 5 लाख से ज्यादा अमाउंट हो तो भी आपकी सिर्फ 5 लाख तक ही रकम सेफ मानी जाएगी और उतने ही रुपये आपको क्लेम करने के बाद मिलेंगे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now