समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करते हुए, अमेरिका की एक महिला ने 2,645.58 लीटर स्तनपान कराया गया दूध दान किया है। यह एक ऐसा कार्य है जिसने न केवल उन्हें गिनीज बुक में जगह दिलाई बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना। उन्होंने उन नवजातों और शिशुओं के लिए यह कदम उठाया जो अपनी माँ के दूध से वंचित थे।
टेक्सास की एलिसा ओगलट्री ने जरूरतमंदों को 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर महिला ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने इससे पहले 2014 में 1,569.79 लीटर दूध दान कर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार उन्होंने और भी बड़ी मात्रा में दान कर पार किया. नॉर्थ टेक्सास के मदर्स मिल्क बैंक का कहना है कि एक लीटर ब्रेस्ट मिल्क 11 समय से पूर्व जन्मे शिशुओं का पोषण कर सकता है. इस हिसाब से एलिसा के दान ने 3.5 लाख से अधिक बच्चों की सहायता की है.
मुझे खुशी है कि मेरे योगदान से...
गिनीज बुक को दिए गए इंटरव्यू में एलिसा ने कहा कि उनके पास पैसे दान करने की क्षमता नहीं है, लेकिन दूध दान करना उनके लिए समाज को कुछ वापस देने का एक अनूठा तरीका बन गया है. उन्होंने भावुक होकर कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे योगदान से हजारों बच्चों को पोषण मिलने में मदद मिली है.
सोशल मीडिया पर एलिसा की यह पहल जमकर वायरल हो रही है. लोग इस महिला की खूब तारीफ कर रहे है. कई यूजर्स ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर दूध का दान करना आसान नहीं है और इसके लिए एलिसा को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए.
You may also like
बता रखा था फाइव स्टार में जॉब करती हूं, होटलों मे करती मिली ऐसा काम-घरवाले बेहोश
भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं, रहता है जान जाने का भी खतरा, फिर भी आते हैं लाखों श्रद्धालु.
नवम्बर महीना खत्म होने से पहले करोड़पति बन सकते है ये 4 राशि वाले लोग
आज का मिथुन राशि का राशिफल 15 नवंबर 2024: आर्थिक मामलों में भरोसा करने से बचें
Capitol Hill: दिवाली समारोह में अमेरिकी सांसदों ने प्रज्वलित किए दिये, हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों का भी जिक्र