राजस्थान के अजमेर में एक 19 साल के युवक को पकड़ा गया है। लड़का अभी 11वीं का छात्र है। लेकिन उसकी करतूत सुन आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, आरोपी ने लालच देकर करीब 200 लोगों को चूना लगाया। उसने इतनी काली कमाई कर ली कि कैश गिनने के लिए मशीन तक खरीदनी पड़ी। छात्र की पहचान काशिफ मिर्जा के रूप में हुई है।
काशिफ मिर्जा इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है। 'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, काशिफ ने सोशल मीडिया पर लोगों को अच्छी रिटर्न का लालच दिया। उसने 13 हफ्ते के अंदर 40 हजार रुपए मुनाफा कमाने का सपना दिखाया। जी हां... 11वीं के छात्र ने अपने फॉलोवर्स से कहा कि अगर वो 99,999 रुपए निवेश करेंगे तो 13 हफ्तों के बाद उन्हें 1,39,999 रुपए मिलेंगे। यानी तीन महीने और एक हफ्ते में 40 हजार रुपए का फायदा।
दरअसल, कई लोग सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बातों को सच मान लेते हैं। इसी का फायदा काशिफ ने भी उठाया। उसने अपने ही फॉलोवर्स को चूना लगाया। पुलिस ने बताया कि वह झूठा वादा कर लोगों को अपना टारगेट बनाता था। करीब 200 लोगों को फंसा कर उसने 42 लाख रुपए की कमाई की।
आरोपी छात्र की चालबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उसने पहले कुछ लोगों को फायदा भी पहुंचाया। इससे उसे और लोगों को शिकार बनाने में आसानी हुई। जिन्हें उसने फायदा दिया उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों के सामने लेकर पेश किया। इससे अन्य लोग भी जाल में फंसते चले गए। पुलिस ने जांच के बाद उसे दबोच लिया है। इतनी कम उम्र में उसके पास से एक कार मिली है। कई फोन और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि छात्र के पास नोट गिनने वाली मशीन भी थी।
You may also like
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने सुनाई लवस्टोरी
दोबारा शादी के बंधन में बंधी 'उतरन' स्टार श्रीजिता डे, पति संग तस्वीरें शेयर कर बोलीं – 'जीवन भर के लिए'
शिक्षा की व्यवस्था एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रियाः सुरेश सोनी
मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं? कांग्रेस ने धारावी-अडानी पर भी पीएम मोदी से पूछा सवाल
कचरा बटोरने वाले बच्चों को समर्पित है पापोन का 'जार जोह नै' गाना, सिंगर बोले- 'हौसलों को सलाम'