कभी-कभी ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम में फंसे होते हैं, या किसी पर्सन का कॉल अटेंड नहीं करना चाहते है. ऐसे में समझ नहीं आता कि नंबर ब्लॉक किए बिना और फोन स्विच ऑफ किए बिना, कैसे इस सिचुएशन से बचा जाए.
आपको ये परेशानी ना आए इसिलए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप इस दिक्कत से निकल सकेंगे. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
फोन ऑन रहेगा लेकिन बताएगा स्विच ऑफ
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, इसके लिए कॉल्स सेक्शन में जाएं, कॉल्स सेक्शन में जाने के बाद सपलीमेंटरी सर्विस पर . अलग-अलग फोन में येअलग-अलग नाम से हो सकता है. आप अपने फोन में चेक करें और .
यहां पर कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा, कॉल वेटिंग ऑप्शन कुछ स्मार्टफोन्स में पहले से इनेबल होता है. कॉल वेटिंग के ऑप्शन को अपने फोन में डिसेबल कर दें.
कॉल वेटिंग ऑप्शन डिसेबल करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाएं. कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर ने पर आपको दो ऑप्शन शो होंगे, इसमें पहला ऑप्शन वॉयस कॉल्स और दूसरा वीडियो कॉल्स, इन दोनों ऑप्शन में से वॉयस कॉल्स के ऑप्शन पर .
यहां पर चार ऑप्शन शो होंगे, फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर . फॉरवर्ड वेन बिजी के ऑप्शन पर ने के बाद, वो नंबर डालें जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं, ध्यान रखें कि इसमें आप वो ही नंबर डालें जो स्विच ऑफ रहता हो.
अब नीचे दिए गए इनेबल के ऑप्शन पर . इसके बाद जब भी कोई कॉल करेगा तो फोन स्विच ऑफ आएगा.
कॉल आने पर कॉलर का नाम बोलेगा ये ऐप
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा केवल ट्रू कॉलर पर जाएं, अगर आके फोन में ये ऐप नहीं है तो ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद थ्री टॉट पर . यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं, कॉल्स पर . थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, अनाउंस कॉल्स के फीचर को इनेबल करें. इसके बाद जब भी कोई फोन करेगा तो आपका फोन उसका नाम भी बोलेगा.
You may also like
मल्लिकार्जुन खड़गे की याददाश्त कमजोर हो गई है : आरपी सिंह
खाली पेट पीएं इस पेड़ के पत्तों का जूस, डायबिटीज से पाएं छुटकारा
खानयार मुठभेड़ में मारा गया लश्कर कमांडर उस्मान भाईः आईजीपी कश्मीर
बर्थडे स्पेशल : ईशा देओल ने हेमा मालिनी के साथ शेयर की खास तस्वीर
कोलकाता के नारकेलडांगा में हुई पत्थरबाजी को कुणाल घोष ने स्थानीय विवाद बताया