Top News
Next Story
NewsPoint

ATM कार्ड धारक के परिवार को मिल सकता है 10 लाख रुपये, जानें पूरा तरीका

Send Push

Edited By: Vicky M, Nov 01, 2024, New Delhi

आप सब जानते है की आज के समय में एटीएम कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरुरी बन गया है। आज हर कोई व्यक्ति मोटा केश अपने जेब की बजाय एटीएम कार्ड ( ATM Card ) में रखना सुरक्षित समझता है, लेकिन क्या आप जानते है की एटीएम ( Automated Teller Machine ) कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद चीज है जिसके फायदे के बारे में आप नहीं जानते होंगे।

अगर आप जैसे ही बैंक से एटीएम कार्ड ( ATM Card ) बनवाते है और आपको बैंक एटीएम कार्ड जारी करती है तो वैसे ही ग्राहकों को दुर्घटना बीमा और असमय मौत का बीमा मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते है की इसकी जानकारी बहुत कम लोगो को होती है और बैंक भी अपने ग्राहकों को ये जानकारी नहीं देती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जैसे ही कोई भी बैंक ग्राहक को एटीएम ( Automated Teller Machine ) कार्ड जारी करती है उसके साथ ही ग्राहकों को दुर्घटना बीमा और असमय मौत का इंसोरेंस मिल जाता है।

इस एटीएम कार्ड के द्वारा मिलने वाली कैटेगिरी 1 से 10 लाख रुपये तक मिल सकती है। लेकिन जानकारी के आभाव के कारण एटीएम धारक की दुर्घटना और असमय मौत के बाद उनके परिजनों को बीमा ( Insurance ) का लाभ नहीं मिल पता है।

जाने किस बैंक की ATM Card पर मिलता बीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एटीएम कार्ड ( ATM Card ) के हिसाब से दुर्गटना और असमय मौत का बीमा मिलता है। बैंको किए नियम के मुताबिक ग्राहक किसी राष्ट्रीकृत या गैर राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम का 45 दिन से इस्तेमाल कर रहा है, उसको एटीएम कार्ड की कैटेगिरी के मुताबि इन्शुरन्स की रकम दी जाती है।

एटीएम ( Automated Teller Machine ) कार्ड की कैटेगिरी के हिसाब से ग्राहकों को क्लासिक कार्ड पर 1 लाख रुपये, प्लैटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड पर 50,000 रुपये, प्लैटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये, वीजा कार्ड पर 1.50 लाख से 2 लाख रुपये तक का इंसोरेंस कवर दिया जाता है। वही रुपे कार्ड पर 1 से 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है।

अलग-अलग सिचुएशन पर कितना बीमा

अगर आप भी ऊपर बताए गए एटीएम कार्ड ( ATM Card ) का इस्तेमाल करते है तो आपको उसके हिसाब से बीमा दिया जाता है जिसमे अगर आप किसी हादसे का सीकर होते है और आपके एक हाथ या पेर खो देते है और आप दिव्यांग बन जाते है तो ऐसी स्थति में आपको 50,000 रुपये का बिमा दिया जाता है।

अगर आपके दोनों हाथ या पेर खो गए हो जाते है या आपकी मौत हो जाती है तो आपको आपके कार्ड के हिसाब से 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाता है।

अगर आपके पास भी एटीएम कार्ड ( ATM Card ) है और आपकी असमय मौत हो जाती है तो आपके नॉमिनी बैंक सम्बंधित शाखा में क्लेम के लिए आवेदन कर सकते है। जिसके लिए आपको FIR की कॉपी, इलाज के प्रमाण पत्र कैसे कागजात बैंक में देने होते है। इसी के चलते कुछ दिनों बाद आपके बैंक खाते में क्लेम आ जाता है।

वही अगर एटीएम कार्ड धारक ( ATM Card Holder ) की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थति में कार्ड धारक के नॉमिनी को डेथ सर्टिफिकेट, FIR कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करनी होती है। इन सभी प्रोसेस के बाद आपको बीमा मिल जाता है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now