चंडीगढ़। हरियाणा में शिक्षा विभाग ने 15 नवंबर से स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। सर्दियों में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है।
प्रदेश सरकार की ओर से यह बदलाव लगातार गिरते तापमान से बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निदेशक के हवाले से जारी आदेश को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को लागू करने के लिए भेज दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों का समय 15 नवंबर से सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक रहेगा। वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट का समय सुबह 7:55 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रखा गया है. जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से शाम सवा 5 बजे तक रहेगा।
You may also like
शिक्षा की व्यवस्था एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रियाः सुरेश सोनी
साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने सुनाई लवस्टोरी
कचरा बटोरने वाले बच्चों को समर्पित है पापोन का 'जार जोह नै' गाना, सिंगर बोले- 'हौसलों को सलाम'
शाहरुख खान धमकी मामला: कोर्ट ने फैजान खान को 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
पीएम मोदी के जमुई दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल