Tecno Megapad 10 Price: भारत में किफायती कीमत में दमदार प्रदर्शन के मामले में टेक्नो के Smartphones को काफी ज्यादा पसंद करते है। अब Tecno ने आपने नए बजट फ्रेंडली टैबलेट Tecno Megapad 10 को 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। तो चलिए Tecno Megapad 10 Specifications के बारे में जानते है।
Tecno Megapad 10 Price
Tecno Megapad 10 एक बजट सेगमेंट का टैबलेट है, इस टैबलेट पर हमें बजट के अनुसार काफी पावरफुल Performance देखने को मिल जाता है। Tecno Megapad 10 Price की बात करें, तो इसके प्राइस के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन वहीं कुछ रिपोर्ट की माने तो इस बजट टैबलेट को ₹10 हजार के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। यह टैबलेट 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Tecno Megapad 10 Display & Design
Tecno Megapad 10 एक बहुत ही दमदार Performance वाला टैबलेट है, इस टैबलेट पर हमें टेक्नो के तरफ से काफी स्टाइलिश डिजाइन के साथ काफी बढ़ा डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। यदि Tecno Megapad 10 Display के बारे में बताएं, तो इस टैबलेट पर 10.1” का LCD Display दिया गया है।
Tecno Megapad 10 Specifications
Tecno Megapad 10 के इस टैबलेट पर हमें किफायती कीमत में काफी पावरफुल प्रदर्शन देखने को मिल जाता है। अब यदि हम Tecno Megapad 10 Specifications के बारे में बताएं, तो इस टैबलेट पर MediaTek के तरफ से Helio G80 का धांसू प्रोसेसर दिया गया है। जो 4GB RAM 128GB स्टोरेज और 4GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Tecno Megapad 10 Camera & Battery
Tecno Megapad 10 के इस टैबलेट पर हमें टेक्नो के तरफ से फ्रंट पर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं इसके बैक पर 13MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। Tecno Megapad 10 Battery के बारे में बताएं, तो इस टैबलेट पर 7000mAh का बैटरी दिया गया है।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप अगर राष्ट्रपति बने तो भारत को इन मोर्चों पर हो सकती हैं मुश्किलें
ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, स्टार खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर की भविष्यवाणी
नागपुर में चुनाव अधिकारी ने पूर्व कांग्रेस नेता का नामांकन स्वीकार करने से इनकार कर दिया
सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह निस्वार्थ खिलाड़ियों के लिए बल्लेबाजी करेंगे