Edited By: Avanish Kumar, Nov 01, 2024, New Delhi
Bank New Rules : भारत के कुछ बैंको के लिए RBI ने बहुत बडा नियम जारी कर दिया है, जिससे कुछ बैंको के ग्राहको को तगडा झटका लगने वाला है, जिस किसी बैंक खाताधारी वालो के पास क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड है, तो उनके लिए यह बहुत ही जरुरी खबर हो सकती है, क्योंकि RBI ने SBI, ICICI बैंक के खाताधारको को यह झटका दिया है, आइए जानते है, क्या नया नियम 1 नवम्बर से इन दोनो बैंको के लिए जारी किया जाएगा जिसके चलते अधिकतर खाताधारको को समस्या होने वाली है दी गई समुचित जानकारी को ध्यान से पढे अगर आपके इन दोनो बैंको मे खाता है तो।
RBI द्वारा जारी अभी कुछ बैंको के क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत सी अन्य सुविधाए भी मिलती थी जिसमे तेल सरचार्ज, एयरपोर्ट लाउंज, खाने पीने की चीजो मे डिस्काउंट, लेट पेमेंट व अन्य रिचार्ज व आनलाइन खरीददारी पर कुछ आफर्स और भारी भरकम छुट के साथ अन्य लाभ भी कूपन और रिवार्ड के अनुसार मिलते थे लेकिन अब कुछ जरुरी नियम क्रेडिट कार्ड पर लगा दिए गए है, जो इस प्रकार है।
क्रेडिट कार्ड पर नया नियम लागू1,00,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक फ्यूल खर्च पर सरचार्ज छूट का लाभ भी नहीं मिलेगा। रिवर्सल फीस को 15 लाख से घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। 50,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक यूटिलिटी पेमेंट पर 1% चार्ज का भुगतान होगा होगा। यह सभी नया नियम 15 नवंबर से लागू होंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फीस को बढ़ाकर 3.75% कर दिया है।
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में गिर रहा है तापमान, मिलने लगे हैं ये संकेत
गाजियाबाद कोर्ट बवाल: 4 नवंबर को प्रदेशभर के वकील रहेंगे हड़ताल पर, बार एसोसिएशन रख रहा पूरी नजर
सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी का वह 'लव एट फर्स्ट साइट' वाला अनोखा सच
Success Story: ऑर्गेनिक अंडे बेचकर करोड़ों की कमाई, पिंजरे में नहीं, हर तरफ फ्री घूमती हैं मुर्गियां
बेस्ट प्राइस में Mortar और Pestle, जो स्वाद के साथ दें सेहत भी