मुझे मदन ! इतना बतलाओ ,
भ्रमित हुआ यह मन समझाओ ।
पूजन तेरा करूँ मगन या,
तुझे मदन ! मैं प्यार जताऊँ ?
पूजूँ तो पत्थर बन जाते,
मेरे मन को तनिक न भाते ।
चेतनता ही जड़ हो जाती,
मुझे मदन ! हर पल भरमाते ।
सुमन हाथ से गिर-गिर कहते -
वंदन या मनुहार जताऊँ ।
तुझे मदन --
युग बीते हैं थकी अर्चना ,
रंग न लाई कभी साधना ।
बैठे-बैठे आँखें थिर हैं,
लगता है ज्यों मरी चेतना ।
रोम-रोम चुप कहता अब तो-
वारूँ या अधिकार जताऊँ ?
तुझे मदन ! मैं प्यार जताऊँ ?
पता नहीं जग क्यों पागल है,
मूल काटकर तने सींचता ।
दुश्मन जग है मूर्त देह का,
जीते जी ही प्राण खींचता ।
शून्य देखती जब ये आँखें-
किस पर कह! स्वीकार जताऊँ ?
मुझे मदन ! इतना बतलाओ ,
भ्रमित हमारा मन समझाओ ।
पूजन तेरा करूँ मगन या,
तुझे मदन ! मैं प्यार जताऊँ?
- अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली
You may also like
साप्ताहिक राशिफल - 04 नवंबर से 10 नवंबर 2024 (सभी राशियों के लिए)
योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली फातिमा पुलिस हिरासत में
भारतीय क्रिकेट की अप्रत्याशित घटना, न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास का महान पल
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आशा भोसले संग मनाया 'भैया दूज' का पर्व, लिया आशीर्वाद
राजस्थानी और मुगल शैली का अद्भुत मिश्रण, वीडियो में देखें सिटी पैलेस म्यूजियम की अनदेखी धरोहर