जालसाजों से मेरी क़ुर्बत नहीं है ।
जी हुज़ूरी की मुझे आदत नहीं है ।
ज़िंदगी तो रोज की जद्दोजहद है ,
मौत तक आराम की फ़ुर्सत नहीं है ।
एक तरफा प्यार की औकात क्या है ,
दूसरे दिल में अगर इज्ज़त नहीं है ।
इश्क वालो क्या तुम्हें मालूम ये सच ,
आशिक़ी में दर्द है लज़्ज़त नहीं है ।
जगनुओं की रोशनी का बोलबाला ,
चांद सूरज कुछ कहें ज़ुर्रत नहीं है ।
मज़हबी सैलाब में डूबी ये दुनिया ,
रोक पाए आदमी हिम्मत नहीं है ।
शब्द के आकाश का 'हलधर' परिंदा ,
और कोई भी मेरी अज़मत नहीं है ।
- जसवीर सिंह हलधर , देहरादून
You may also like
मंगलवार के दिन जानिए अपना लव राशिफल !
घर के बाहर खेल रही थी 6 साल की मासूम, बहला फुसलाकर ले गया पड़ोसी और फिर दिया इस घिनौने काम को अंजाम
Virat Kohli Birthday : जन्मदिन के मौके पर इस डॉक्यूमेंट्री में देखिए विराट कोहली का जीवन परिचय, करियर और रिकार्ड्स
Jharkhand Election: चुनाव के पहले BJP ने JMM को दिया बड़ा झटका, CM हेमंत के प्रस्तावक मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल
अरविंद केजरीवाल जनता के सवालों का जवाब दें : विजेंद्र गुप्ता