Cricket
Next Story
NewsPoint

स्पिन गेंदबाजों ने लगा दी ब्लैक कैप्स की लंका, पहला वनडे मैच 45 रनों से जीता

Send Push

image


SLvsNZकुसल मेंडिस (143) और अविष्का फर्नांडो (100) की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने बुधवार को वर्षा बाधित पहले एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 45 रनों से हरा दिया है।

वर्षा बाधित मैच में संशोधित 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की विल यंग और टिम रॉबिंसन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। 14वें ओवर में महीश तीक्षणा ने टिम रॉबिंसन (35) को के. मेंडिस के हाथोें स्टंप आउट कराकर इस साझेदारी काे तोड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 21 रन जोड़कर चार और विकेट गवां दिये। विल यंग (48) को भी तीक्षणा ने अपना शिकार बनाया। हेनरी निकल्स (छह), मार्क चैपमैन (दो), ग्लेन फिलिप्स (नौ) रन बनाकर आउट हुये।


मिचेल हे (10), कप्तान मिचेल सैंटनर (10) और नेथन स्मिथ (नौ) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। माइकल ब्रेसवेल (34) और जेकब डफी (चार) रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड 27 ओवर में नौ विकेट पर 175 रन ही बना सकी और 45 रनों से मुकाबला हार गई।


श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका को तीन विकेट मिले। चरित असलंका और महीश तीक्षणा ने दो-दाे विकेट लिये। जेफ्री वैंडरसे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 324 रनों का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का संशोधित दिया गया था।

आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (12) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने अविष्का फर्नांडो के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए दूसरे विकेट के लिये 206 रनों की साझेदारी की।



बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही श्रीलंका को 39वें ओवर में अविष्का फर्नांडो के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्हें ईश सोढ़ी ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया। फर्नांडो ने 115 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगातेे हुये (100) रन बनाये। सदीरा समराविक्रमा (पांच), कप्तान चरित असलंका (40) रन बनाकर आउट हुये। कुसल मेंडिस ने 128 गेंदों में 17 चौके और दो छक्के लगाते हुये (143) रनों की तूफानी पारी खेली।

इस दौरान बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय श्रीलंका ने 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 324 रन बनाये थे।न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने तीन विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल और इश सोढ़ी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। (एजेंसी)
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now