INDvsSAतिलक वर्मा (नाबाद 107) के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बुधवार को यहां छह विकेट पर 219 रन बनाये।तिलक को अभिषेक शर्मा का बखूबी साथ मिला जिन्होंने 50 रन की आक्रामक पारी खेली। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
बाईस वर्ष के तिलक ने अपनी 57 रन की पारी में सात छक्के और आठ चौके लगाये। उनकी पारी की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 प्रारूप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया।
अभिषेक ने खराब फॉर्म से उबरते हुए 25 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाये।तिलक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स लगाये। उन्होंने दूसरे विकेट के लिये अभिषेक के साथ 107 रन जोड़े । इससे पहले संजू सैमसन खाता खोले बिना आउट हो गए थे।
बीच के ओवरों में केशव महाराज ने रनगति पर अंकुश लगाया लेकिन तिलक ने आखिरी छह ओवरों में 22 गेंद में 52 रन बनाकर भारत को बड़ा स्कोर दिलाया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव (एक), हार्दिक पंड्या (18) और रिंकू सिंह (8) नाकाम रहे।सैमसन को मार्को जानसेन ने नीचे की ओर जाती गेंद पर आउट किया । पहले मैच में शतक जमाने वाले सैमसन लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके।A maiden century for Tilak Varma in international cricket 💯🤩#SAvIND 📝: https://t.co/pBANDkwZJg pic.twitter.com/Axy3un9cPH
— ICC (@ICC) November 13, 2024
इसके बाद हालांकि अभिषेक और तिलक ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव भी बना दिया।अभिषेक ने आठ मैचों से चले आ रहे खराब फॉर्म को अलविदा कहते हुए उम्दा पारी खेली। (भाषा)
You may also like
अहिल्याबाई होलकर ने शिवाजी के समान हिन्दुओं के स्वत्त्व के भाव को जगाने में अहम भूमिका निभाई : डॉ कृष्ण गोपाल
मुंबई में हर पल बम विस्फोट का डर हमने दूर किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
वन मंत्री केदार कश्यप ने नवा रायपुर स्थित नवीन शासकीय आवास में किया गृह प्रवेश
मप्रः स्व. कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर मनाया गया मातृ-पितृ भक्ति दिवस
कांग्रेस ने झूठ बोलने की यूनिवर्सिटी बनाई है : अनिल विज