Online frauds Case : मिजोरम के लोगों से ऑनलाइन ठगों ने इस साल जनवरी से सितंबर तक करीब 8 करोड़ रुपए की ठगी की है। साइबर अपराध के लगभग 80 प्रतिशत मामले ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े हैं। ठगों से धन वापस पाना एक चुनौती बना हुआ है, क्योंकि अब तक केवल 10 प्रतिशत धन ही बरामद किया जा सका है।
ALSO READ:
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि साइबर अपराध के लगभग 80 प्रतिशत मामले ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगों ने लोगों से जुलाई में सबसे अधिक 2.57 करोड़ रुपए की ठगी की जबकि मार्च में 1.59 करोड़ रुपए की ठगी की गई। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ठगों से धन वापस पाना एक चुनौती बना हुआ है, क्योंकि अब तक केवल 10 प्रतिशत धन ही बरामद किया जा सका है।
ALSO READ:
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी में मिजोरम में सबसे अधिक मामले सैन्यकर्मी बनकर लोगों को ठगने के हैं, जिसमें ठग सैन्यकर्मी बनकर पीड़ितों को फोन करते हैं और सस्ते दामों पर सामान बेचने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश साइबर अपराधी बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
Jaipur शिव शक्ति महायज्ञ का एक माह पूरा, विश्व कल्याण के लिए दी जाएगी आहुतियां
TVS iQube: कम डाउन पेमेंट में घर लाएं देश का नंबर वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 किमी की रेंज और जबरदस्त फीचर्स के साथ
Jodhpur सेवानिवृत्त एएमई के रिश्तेदारों के नाम पर आवंटित हुई पत्थर की खदानें
Udaipur अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस खरीदने-बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Bikaner JEE Main परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद अभ्यर्थियों में पेपर को लेकर उत्सुकता