कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्र की बाजार में गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तनाव की स्थिति गांव में बन गई। इसको देखते हुए मौके पर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में कई थानों के फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
रूरा के सिठमरा निवासी अनिल चक्रवर्ती का बेटा आर्यन बच्चों के साथ खेलने के लिए गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले तो चौकी से कुछ दूर बाजार में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। उसकी गर्दन धारदार हथियार से रेती गई थी। परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ALSO READ:
चौकी से कुछ दूरी पर छात्र की गला रेतकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और हंगामा करते हुए ग्रामीणों ने गांव के दूसरे वर्ग व कुछ अन्य लोगों पर वारदात को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों का फोर्स मौके तैनात कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह भी मौके पर पहुंच गए।ALSO READ:
पूरे मामले को लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया है कि घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिवार के लोगों ने जिन लोगों पर वारदात को अंजाम दिए जाने पर शक जताया है। उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने व पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग
पश्चिम बंगाल में अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार
US Election : अगर ट्रंप जीते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो दुनिया के लिए क्या होंगे इसके मायने
बीएसएफ ने त्रिपुरा में पांच और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में तालाब में जा गिरी एसयूवी, छह लोगों की मौत, एक घायल