Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तराखंड: मौसम के चलते धर्मगंगा में जल स्तर बढ़ने से मोटर मार्ग का हिस्सा बहा, बादल फटने से हुई भारी तबाही

Send Push
image

उत्तराखंड,घनसाली। बुधवार रात सभी को देखने को मिला मौसम का कहर लोगो को करना पढ़ा भारी परेशानियों का सामना आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार में हुई मूसलधार वर्षा से धर्म गंगा नदी ने एक बार फिर लिया विकराल रूप।

जिसके चलते नदी के आस—पास लोगो को हुई कई परेशानिया, वहीं कोट गदेरे में बादल फटने से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। जिससे सड़क मरम्मत के लिए लगाए गए जाल भी क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही बूढ़ाकेदार-पिंसवाड़ मोटर मार्ग का दस मीटर हिस्सा बह गया है।

वहीं, एक पोकलेन मशीन भी नदी की तेज धारा में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गयी है। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने नुकसान का जायजा लिया। नदी में उफान आने से मरम्मत के कार्य भी प्रभावित हो गए हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now