Top News
Next Story
NewsPoint

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

Send Push

प्रतापगढ़।जेठवारा स्थित अष्टभुजा विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति कार्यक्रम की प्रभारी आकांक्षा वर्मा ने छात्र- छात्राओं को इस कार्यक्रम के अंतर्गत कई विषयो पर चर्चा की,,छात्राओं को वीमेन हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे में विस्तृत चर्चा की,छात्राओं को कोई समस्या न हो इसके लिए उन्होंने उनको जागरूक किया, नवरात्रि के प्रथम दिन छात्राओं को उनकी शक्ति का अहसास कराया, कहा आप कभी भी रास्ते में दिक्क़त में हो, या आपको फ़ोन पर कोई परेशान करता है।

आपको गलत मैसेज भेजता है आप बिना किसी डर के पुलिस की सहायता ले सकती है, आप की समस्याओ को दूर किया जाएगा, 102,108,112,1930,1090 नंबर का इस्तेमाल कब करना है, साइबर क्राइम अपराध के प्रति सावधान किया,, मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें, अपने माता पिता से सभी बाते बतायें.. विद्यालय में कोई समस्या हो तो उसको महिला शिक्षकों से निसंकोच बताये.. उन्होंने कहा आप जागरूक रहकर संकटो से बच सकते है.. आपको गुड टच बैड टच का ज्ञान होना चाहियें,,आपको सदैव सहायता मिलेगी, आप बिना डरे पुलिस की सहायता ले..इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्कन्द नारायण तिवारी ने कहा हर छात्रा को बिना डरे पढ़ने का हक है और उसे पढ़कर आगे बढ़ना ही होगा जिससे वह शक्ति बनकर समाज को आगे बढ़ाये..क्योंकि छात्रा शक्ति राष्ट्र शक्ति....

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now