Top News
Next Story
NewsPoint

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री को जयंती पर की श्रद्धांजलि अर्पित

Send Push
image

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गांधीजी को याद करते हुए कहा कि मानवता के कल्याण एवं चहुंओर शांति की स्थापना के लिये पूज्य बापू द्वारा बताये गये सत्य, अहिंसा और सेवा के मार्ग सदैव अनुकरणीय रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भोपाल के ओल्ड विधानसभा चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाव व्यक्त करते हुए लिखा है कि "जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत को एक नयी शक्ति एवं ऊर्जा से भर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय शास्त्री , राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अंतिम सांस तक एक निष्काम कर्मयोगी की भांति कार्यरत रहे। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now