Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur नितिन मुकेश अपने छोटे बेटे की शादी भी जिले में करेंगे

Send Push

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर शहर में शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित ओपेरा गार्डन में सृजन द स्पार्क संस्था की संगीत संध्या में नितिन मुकेश ने अपने गीतों से सबको बांध दिया और लोगों ने साथ दिया।लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाने के बाद कार्यक्रम में वे बोले- झीलों नगरी में गाने का मजा ही कुछ और है। मैंने बड़े बेटे नील नितिन मुकेश की शादी फरवरी, 2017 में उदयपुर में करवाई। अब छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश की शादी भी यहीं करवाऊंगा।इस संगीतमयी शाम की शुरुआत हेमन्त मेनारिया, महेश आमेटा, दीपक दीक्षित व ब्रजेन्द्र सेठ की जोड़ी ने तूने ये मोहब्बत में ऐसा दिन दिखाया राजस्थानी लोक संगीत से हुई। लोक कलाकारों ने 15 मिनट की प्रस्तुति ने अपनी राग में ऐसा समां बांधा जो अंत तक बना रहा। नितिन मुकेश ने अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक सदाबहार नगमों की माला ऐसी पिरोई कि दर्शक मानो बंध-से गए।कार्यक्रम में आईजी राजेश मीणा, डीआईजी-एंटी करप्शन राजेन्द्र प्रसाद गोयल, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, संस्था के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आईपीएस प्रसन्न कुमार खमेसरा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर मनीष वासुदेव, आदि मौजूद थे।

संगीत व बिजनेस के क्षेत्र में 10 कैटेगरी में दिए अवॉर्ड इन्स्पीरा एंटरटेनमेंट के चेयरमैन प्रकाश जैन को एक्सीलेंस अवॉर्ड, पीजी फॉइल लिमिटेड के सीएमडी पंकज पी. शाह को अमीर खुसरो बिजनेस आइकोनिक अवार्ड, लोक गायिका सीमा मिश्रा को विशेष कला प्रेरक सम्मान, गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को हिन्दुस्तान जिंक सृजन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।

सीमा मिश्रा को खेमचंद प्रकाश अवॉर्ड से किया सम्मानित

कला प्रेरक अवार्ड की कैटेगरी में टीवी एवं सिने कलाकार हेमन्त पांडेय को सृजन वीडी पलूस्कर अवार्ड, कलाकार कमल शर्मा को ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड, निर्माता-लेखक काजल सूरी को नंदलाल बोस अवॉर्ड, टीवी एवं सिने कलाकार सैय्यद सलीम अफजल जैदी को मास्टर मदन अवॉर्ड और लोक गायिका सीमा मिश्रा को खेमचंद प्रकाश अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने कहा कि इससे पूर्व हिन्दुस्तान जिंक एवं सृजन द स्पार्क के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, सृजन द स्पार्क के पूर्व अध्यक्ष श्याम एस. सिंघवी, अब्बासअली बन्दुकवाला, किशोर पाहुजा आदि मौजूद थे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now