Top News
Next Story
NewsPoint

पुलिस मुठभेड़ में छेड़छाड़ आराेपिताें काे लगी गोली, घायलाें ने कहा-माफ करना गलती हो गई

Send Push

image

– छात्राओं काे घर जाते समय रास्ते में घायल आराेपिताें ने की थी छेड़छाड़

देवरिया, 07 अक्टूबर . तरकुलवा थाना क्षेत्र की पुलिस की रविवार की देर रात छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनाें शाेहदाें को गोली लगी. पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहाँ इलाज चल रहा है.

तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाली दो छात्राएं चार अक्टूबर को परीक्षा देकर साइकिल से घर लौट रही थी. सुनसान जगह पर बाइक सवार चार युवकाें ने उनको दबोच लिया. इस दौरान दोनों छात्राएं चीखने लगी. एक छात्रा सड़क किनारे गिर गई. शाेहदाें की पकड़ ढीला पड़ने पर एक छात्रा साइकिल फेंक कर पापा-पापा चिल्लाते हुए भागने लगी. शाेहदाें ने बाइक रोकर उन्हें दौड़ाया, तब तक गांव के लोग दौड़ पड़े. इस बीच सकड़ किनारे गिरी दूसरी छात्रा भी किसी तरह जान बचा कर भाग कर शाेहदाें के चंगुल से अपने काे बचाया. ग्रामीणों के पहुंचने पर चारो शाेहदे बाइक से फरार हो गये. यह सारी घटना एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. किसी ने इसका फुटेज निकाल कर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस ने आनन-फानन में स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी.

पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वालाें की पहचान करते हुए उनकी तलाश शुरू की. बीती रात सिरसिया गोठा के पास पुलिस की छात्राओं से छेड़खानी के

आराेपी धीरज पटेल (31) पुत्र राधाकिशन, रितिक यादव (30) पुत्र दीनानाथ निवासीगण बंजरिया टोला बैकुंठपुर से आमना सामना हाे गया. पुलिस काे देख

छात्राओं से छेड़खानी में फरार दाेनाें आराेपिताें ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गाेलीबारी का जवाब देते हुए दाेनाें शाेहदाें के पैर पर पुलिस की गाेली जा लगी और

दाेनाें घायल हाे कर गिर पड़े. पुलिस ने दाेनाें घायलाें के कब्जे से दो तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए ले जाते समय शाेहदाें ने पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया कि गलती हो गई अब कभी ऐसा नहीं करेंगे. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दाे शाेहदाें के पैर पर गोली लगी हैं. घायल हालत में उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शाेहदाें से पूछताछ करते हुए अन्य आराेपिताें की तलाश पूछताछ के आधार पर करते हुए

कार्रवाई की जाएगी.

/ ज्योति पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now