Top News
Next Story
NewsPoint

Bharatpur अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां

Send Push

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला से अग्रसेन महाराज आरती उतारकर बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

कामां अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष लालचंद सिंघल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर गुरूवार सांय अग्रवाल धर्मशाला से भगवान अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा विभिन्न बैण्ड बाजों व मथुरा राया की प्रसिद्ध नफीरी साथ राम दरबार, रामलला, शिव पार्वती, राधाकृष्ण, गणेश जी, शेरावाली महालक्ष्मी जी झांकियों के साथ 251 महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी।

साथ ही शोभायात्रा में डांडिया नृत्य की झांकी मुख्य आकर्षक का केन्द्र रही। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर रामजी गेट मौहल्ला,गांधी पार्क,नगर पालिका कार्यालय,मण्डी बाजार,सदर बाजार,लाल दरवाजा तिरकुटिया बाजार होते हुए वापिस अग्रवाल धर्मशाला पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद अग्रवाल धर्मशाला में नवनिर्मित महालक्ष्मी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस मौके पर सूरजमल गुप्ता,भगवानदास आदि मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now