Top News
Next Story
NewsPoint

Karoli दीपावली पर जगमगाएगा शहर, लगेंगी एलईडी लाइटें

Send Push
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। नगरपरिषद की ओर से दीपावली से पूर्व एक करोड़ रुपए की लागत से शहरभर में एलईडी रोडलाइटें लगाई जाएंगी, जिससे न केवल शहर जगमग होगा, बल्कि वाहन चालकों, राहगीरों को भी सुविधा मिलेगी। दूसरी ओर अंधेरे में असामाजिक हरकतों को अंजाम देने वालों पर भी अंकुश लग सकेगा। नगरपरिषद आयुक्त करणी सिंह ने बताया कि इस बार अतिवृष्टि ने कई स्थान पर कहर बरपाया। बारिश के चलते नगरपरिषद की ओर से सड़क के किनारे लगाई गई अधिकांश रोडलाइटें व अन्य उपकरण/संसाधन खराब हो गए। बिजली लाइनें झूल गईं। ऐसे में मानसून की विदाई मानते हुए नगरपरिषद की ओर से रोडलाइटों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। मरम्मत के बाद मुख्य मार्गों पर अंधेरा कायम नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक करोड़ रुपए की लागत से एलईडी खरीदी जाएंगी, जिन्हें शहरभर के विद्युत पोलों पर जरुरत वाले स्थानों पर लगाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि एलईडी 45, 90 और 120 वॉट की खरीदी जाएंगी।शहर के आंतरिक हिस्सों में कम वॉट तथा हाईवे व मुख्य मार्गों पर अधिक वॉट की लाइटें लगाई जाएंगी।

श्रद्धालुओं को भी मिलेगी राहत

शारदीय नवरात्र में कैलादेवी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की अधिक आवाजाही को देखते हुए फिलहाल हाईवे मार्ग पर तीन बड़ से ट्रक यूनियन, कलक्ट्री सर्किल, गुलाब बाग से मासलपुर चुंगी तक रोडलाइटों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा मदनमोहनजी मंदिर के आसपास खराब रोडलाइटों को दुरुस्त करानेे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसके बाद शहर के वार्डों में जहां-जहां रोडलाइटें खराब हैं उनकी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र शुरू होने से कैलामाता का शारदीय नवरात्र मेला भी शुरू हुआ है, जिसमें दूरदराज शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाहनों और पदयात्रा करके जिला मुख्यालय से निकलते हैं। लाइटों के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now