Top News
Next Story
NewsPoint

Churu बांयला धाम में शुरू हुआ तीन दिवसीय मेला, उमड़े श्रद्धालु

Send Push
चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू तहसील के बांयला धाम में लगनेवाले तीन दिवसीय मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर से बांयला धाम की मुय सड़क पूरी तरह से पैदल यात्रियों से खचाखच भरी हुई है तथा रास्ते में धार्मिक संस्थाओं की ओर से पैदल यात्रियों की सेवार्थ भंडारे भी लगाए गए हैं। यहां पर यातनाम बांयला धाम में बांयाजी, भैरव नाथ के धोक लगाने के लिए अपनी मन्नत पूरी करने के लिए श्रद्धालु पैदल पहुंचकर आ रहे हैं।बांयला धाम को लेकर मान्यता है कि छोटे बच्चों, किसी बीमारी से पीड़ित महिलाओं या फिर कोई समस्या है तो उसका निराकर मनौतियां मांगने से दूर हो जाती है।

आस्था और विश्वास के इस धाम में भैवर नाथ के दर्शन कर लोगों मनौतियां मांगते हैँ और नारियल, ध्वजा और तेल आदि चढ़ाकर प्रसाद अर्पित कर लोग विश्वास के साथ देव के प्रति आस्था प्रकट करते हैं। यहां मुय मंदिर में चार-पांच दिनों तक बड़े मेले का आयोजन होता है जिसमें बाहर से बड़े-बड़े झूले, भंडारे, दुकानें तथा विभिन्न प्रकार स्टॉल लगाई जाती है। मेले में पंजाब, हरियाणा, झज्जर, दिल्ली, जयपुर सहित दूर-दूर से यहां पर धोक लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ की ओर से यहां पर अध्यक्ष शंभूदयाल पांडिया के नेतृत्व में लगभग दो दशकों से भंडारा लगाया जा रहा है जिसमें रहने, भोजन ,गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध रहती है ।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now