Top News
Next Story
NewsPoint

Udaipur तपस्या करने वाले 125 तपस्वियों का स्वर्ण एवं रजत सिक्कों से बहुमान

Send Push
उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर केशवनगर स्थित अरिहंत वाटिका में सोमवार को तपस्वियों का बहुआयामी सम्मान समारोह हुआ, इसमें 125 तपस्वियों का स्वर्ण एवं रजत सिक्कों एवं प्रशस्ति पत्र से बहुमान किया गया। श्रीसंघ अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने बताया कि सोमवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि हुक्मीचंद बोथरा थे। अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शान्त-क्रान्ति जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू भूरट ने की। विशिष्ट अतिथि हुक्मीचंद बोथरा, पारस देवी, यशवंत आंचलिया, केन्द्रीय संघ के महामंत्री विरेन्द्र जैन थे। सम्मान की कड़ी में 43 उपवास से 31 उपवास का तप करने वाले 11 तपस्वियों को हुक्मीचंद बोथरा ने स्वर्ण सिक्कों से नवाजा। मास खमण कर्ताओं सहित आठ से लेकर 21 तक की तपस्या करने वाले 125 तपस्वियों को रजत सिक्के प्रदान किए गए। सिद्धि तप के तपस्वियों का भी बहुमान किया गया।

शान्तिनाथ एवं चन्द्रप्रभु भगवान को पालकी में कराया नगर भ्रमण : दिगम्बर जैन खण्डेलवाल तेरहपंथ समाज सन्मति भवन मण्डी की नाल से श्रीजी की शोभायात्रा पालकी निकाली गई, जो उदासीन आश्रम अशोक नगर पहुंची। समाज के अध्यक्ष दिनेश सोनी एवं सचिव राजेश वैद ने बताया की शान्तिनाथ भगवान की शोभायात्रा सन्मति भवन मण्डी की नाल से प्रारम्भ होेकर लखारा चौक, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक पहुंची, जहां चन्द्रप्रभु भगवान की पालकी भी शोभायात्रा में सम्मिलित हुई और दोनों भगवान की पालकी लेकर श्रावकगण सिन्धी बाजार, भड़भुजा घाटी, मण्डी कट, देहली गेट, शास्त्री सर्कल होते हुए अत्यन्त भक्ति भावों से भक्ति नृत्य करते हुए पारसनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, उदासीन आश्रम अशोक नगर पहुंचे। शोभायात्रा में महेश पापड़ीवाल, अरूण शाह, धर्मचन्द सोनी, श्रवण शाह, शशिकान्त शाह, विकास गदिया, रीतेश सोनी आदि मौजूद थे।

215 महिला तपस्विनियों का सम्मान 26 को : महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से 26 सितम्बर को 215 महिला तपस्विनियों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में महिला तपस्विनियों का सम्मान समारोह सेक्टर 4 स्थित स्थानक भवन में होगा। इस अनूठे आयोजन में दक्षिण चन्द्रिका महासाध्वी डॉ. संयमलता (ठाणा-4) का सान्निध्य प्राप्त होगा। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋतु मारू एवं महामंत्री प्रिया झगड़ावत ने बताया कि समारोह में 37 उपवास, 36 उपवास, मासखमण, 16 उपवास, 11 उपवास, 10 उपवास व 8 उपवास करने वाली महिला श्राविकाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही ऐसी महिला श्राविकाएं, जिन्होने पंच परमेष्ठ तप, वर्धमान तप, चाकेश्वरी तप, चत्रवर्ती तप की साधना की है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

व्यक्ति गुणवान बनता चाहता है गुणानुरागी नहीं: सूरजपोल बाहर स्थित दादाबाड़ी में चले रहे चातर्मास में प्रवचन के दौरान साध्वी डॉ. संयम ज्योति ने कहा कि व्यक्ति गुणवान बनना चाहता है गुणानुरागी बनना नहीं चाहता है। गुणानुरागी बने बिना कभी भी व्यक्ति गुणवान नहीं बन सकता है। इधर, नवरतन कॉम्पलेक्स में चातुर्मास कर रहे प्रन्यास प्रवर निरागरत्न विजय ने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि आप पुण्यवान हो या गुणवान उसका पता आपके पास आने वालों की मानसिकता से चलेगा।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now