Top News
Next Story
NewsPoint

Jaipur अग्रसेन जयंती पर पांच दिवसीय कार्यक्रम ध्वजारोहण व पूजन के साथ शुरू

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर के तत्वावधान में भगवान श्री अग्रसेन की 5148वीं जन्म जयंती पर पांच दिवसीय कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आज से हुई। आज सुबह 9 बजे समारोह का ध्वजारोहण हुआ और 9.30 बजे पूजा-अर्चना के साथ आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंघु उपस्थित रहे। विधायक कालीचरण सराफ ने अग्रसेन महाराज की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर विधायक कालीचरण सराफ, दामोदर अग्रवाल, जयंती के मुख्य संयोजक सुभाष मेडवाले, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ईंटोंवाला, कमल नानू वाला, विनोद कुमार अग्रवाल, नारायण चावल वाला, सुमित अग्रवाल, विमल सर्राफ अरविंद भौमिया मौजूद रहे।

समाज बंधुओं की ओर से शाम 4 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जयंती के मुख्य संयोजक सुभाष मेडवाला ने बताया कि शोभायात्रा एक डोली, एक बग्गी, 5 विंटेज कार के अलावा अग्रसेन महाराज पर आधारित 18 राजकुमारों की झांकियां मुख्य आकर्षण रहेगी। अग्रवाल समाज समिति के चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन की 5148वीं जन्म जयंती महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसके लिए आयोजन समिति का गठन किया है। समारोह अध्यक्ष सीए ओपी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा चांदपोल बाजार के श्री अग्रवाल सेवा सदन से रवाना होकर आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण पहुंचेगी। महोत्सव के आखिरी दिन 7 अक्टूबर बिरला ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया है।

अग्रवाल समाज समिति के चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि भगवान श्री अग्रसेन की 5148वीं जन्म जयंती महोत्सव 3 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसके लिए आयोजन समिति का गठन किया है। समारोह अध्यक्ष सीए ओपी अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को अग्रसेन की विशाल शोभायात्रा चांदपोल बाजार के श्री अग्रवाल सेवा सदन से रवाना होकर आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज प्रांगण पहुंचेगी। महोत्सव के आखिरी दिन 7 अक्टूबर बिरला ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह रखा गया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now