Top News
Next Story
NewsPoint

Jalore क्षत्रिय युवक संघ का शिविर रानीवाड़ा में 10 से, जिम्मेदारियां सौंपी

Send Push

जालोर न्यूज़ डेस्क, रानीवाड़ा क्षेत्र के पहाडपुरा गांव में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से 10 से 13 अक्टूबर के बीच अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को लेकर गुरुवार को पहाड़पुरा में बैठक का आयोजन किया गया।प्रांत प्रमुख प्रवीणसिंह सुरावा ने बताया कि चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस शिविर में सामुहिक संस्कारमयी प्रणाली का अभ्यास के साथ क्षत्रियोचित संस्कारों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

image

शिविर को सफल बनाने के लिए स्वंयसेवकों ने चांडपुरा, पूरण, जाविया, राजीकावास, डोरडा, कलापुरा, चेकला, वाडाभवजी, गोलाणा ने सम्पर्क यात्रा का आयोजन किया। बता देते है कि शिविर में सुबह 5 से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भक्ति और शक्ति का अर्जन करवाया जाता है।बैठक में बहादूरसिंह, नरपतसिंह, उत्तमसिंह, हनवंतसिंह, हरीसिंह, चंदनसिंह, गुलाबसिंह, छैलसिंह, ईश्वरसिंह, किकसिंह, छोटुसिंह, फुलसिंह, मुकनसिंह, समुन्द्रसिंह जाविया, देरावरसिंह, महिपालसिंह, दुर्जनसिंह, गजेन्द्रसिंह सहित कई जने मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now