Top News
Next Story
NewsPoint

Churu सालासर में 17 को भरेगा लक्खी मेला, पहुंचने लगे श्रद्धालु

Send Push

चूरू न्यूज़ डेस्क, सिद्धपीठ सालासर धाम में 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर भरने वाले लक्खी मेले में नवरात्र से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। 12 अक्टूबर को दशहरे से लेकर पूर्णिमा तक मेला परवान पर रहेगा। जिसमें देश भर से लाखों भक्त सालासर आकार बालाजी के दर्शन करेंगे। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदा नंदन पुजारी ने बताया कि प्रशासन की ओर से हुई मीटिंग में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए थे। इधर हनुमान सेवा समिति की ओर से भी मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।

image

नवरात्रा से दशहरे तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जाएगी। इसके बाद मेला पूरे परवान पर होगा। अच्छी फसल होने के कारण इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में 6 किलोमीटर की जिग जैग लाइन से होकर श्रद्धालु दर्शन करेंगे। हर सौ मीटर पर सेवा केंद्र होंगे, जहां चाय, बिस्किट, कॉफी की व्यवस्था रहेगी। तीन सौ से ज्यादा प्राइवेट गार्ड मंदिर की ओर से तैनात रहेंगे। गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से दस लाख से ज्यादा पानी के पाउच तैयार कर लिए गए हैं।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now