Top News
Next Story
NewsPoint

केवल 4 साल में खड़ी कर दी 600 करोड़ रुपये की कंपनी, मिलिए यंग एंटरप्रेन्योर सागर गुप्ता से

Send Push
आज हम आपको नोएडा के एक ऐसे युवा की कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने केवल 4 सालों में करोड़ों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया. हम बात कर रहे हैं सागर गुप्ता की. सागर गुप्ता एक यंग एंटरप्रेन्योर है, जिसने केवल 4 सालों में पिता के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का बिजनेस खड़ा कर दिया है. आइए जानते हैं सागर गुप्ता की कहानी के बारे में. पिता के साथ मिलकर शुरू किया बिजनेसनोएडा के रहने वाले सागर गुप्ता ने बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रखी है. अपनी बैचलर पूरी करने के बाद सागर ने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में काम करना शुरू कर दिया. सागर के पिता चाहते थे कि सागर चार्टर्ड अकाउंटेंट बने लेकिन सागर का मन बिजनेस में था. ऐसे में सागर ने साल 2017 में अपने पिता के साथ मिलकर एलईडी टेलीविजन बनाने की यूनिट एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स (Ekkaa electronics) शुरू करने का फैसला किया.सागर के पिता 30 साल से सेमीकंडक्टर की ट्रेडिंग कर रहे थे. ऐसे में सागर के पिता का ये अनुभव सागर के बिजनेस में बहुत काम आया. धीरे-धीरे सागर का बिजनेस तेजी पकड़ गया. सागर ने पिता की मदद लेकर एलईडी टीवी बेचने के लिए कांटेक्ट बनाए. देखते ही देखते सागर के बिजनेस को सैमसंग, तोशिबा और सोनी जैसे ब्रैंड से एलईडी टीवी की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए ऑफर आने लगे. आज एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स 100 से ज्यादा कंपनियों को LED टीवी सप्लाई करती है. एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स हर महीने एक लाख टीवी बनाती है. टीवी के साथ साथ एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की भी सप्लाई करती है. एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स का मुख्यालय सोनीपत में है, जिसमें 700 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. आज एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स 600 करोड़ रुपये का कंपनी बन गई है.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now