Top News
Next Story
NewsPoint

Sikar शहर में दो चिकित्सा शिविर आयोजित, सेंकडो मरीजों को हुआ लाभ

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, नीमकाथाना में रविवार को दो अलग-अलग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पहला शिविर कपिल कुंज में कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई अस्पताल की ओर से लगाया गया। वहीं दूसरा शिविर सर्व समाज की ओर से आयोजित किया गया।

कपिल स्मारक समिति और शंकरा आई हॉस्पिटल की ओर से कपिल कुंज में आयोजित हुए शिविर में करीब 80 मरीजों का इलाज किया गया। इसके साथ ही ऑपरेशन के लिए जयपुर लेकर गए। शिविर का विधायक सुरेश मोदी ने शिरकत की। वहीं सर्व समाज और ब्राह्मण महासभा द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को संकल्प परिसर खेतड़ी मोड पर संपन्न हुआ। इस 51वें सुपर स्पेशलिटी जांच और परामर्श शिविर में डॉ.जुगल शर्मा हृदय रोग विशेषज्ञ और डॉ.कुलदीप शर्मा मूत्र-पथरी-प्रोस्टेट रोग विशेषज्ञ ने 182 मरीजों की जांच परामर्श कर उन्हें लाभान्वित किया।

अध्यक्ष प्रो. भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि शिविर मे एडवोकेट गोपाल शर्मा और देशबंधु शर्मा, गोरीदत्त शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रणजीत कुमावत, पूरण शर्मा, रमेश शर्मा, मुकेश अजमेर,राजेंद्र पंच, उमराव गूर्जर, ऊषा शर्मा सहित लोग मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now