Top News
Next Story
NewsPoint

Barmer तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत नशामुक्ति रैली निकाली

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत सवेरा संस्थान बालोतरा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा माधव शिक्षण छात्रावास के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। नशा मुक्ति जागरूकता एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान जागरूकता रैली माधव छात्रावास से शुरू होकर दूध डेयरी, नया बस स्टैंड, शिव चौराहा, भगत सिंह सर्किल होते हुए नगर परिषद स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल पहुंची। रैली के दौरान तंबाकू मुक्त राजस्थान नशा मुक्ति के नारे लिखे बैनर व तख्तियां लेकर तंबाकू नियंत्रण व नशा मुक्ति का संदेश दे रहे थे। सीएमएचओ डॉ. बांकाराम चौधरी ने कहा कि आमजन को तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। तंबाकू उत्पादों के सेवन से हर साल हजारों लोगों की मौत हो रही है। विशेषकर युवाओं को आगे बढ़कर नशा मुक्त जीवन के लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है।

सवेरा संस्थान सचिव खीयाराम चौधरी ने कहा कि तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियां जानलेवा हैं, इसके गंभीर दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए नशा मुक्त राजस्थान व तंबाकू मुक्त बालोतरा के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया।

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज चौधरी ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण के लिए आमजन को जागरूक कर युवा पीढ़ी को इसके दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जनजागरूकता जरूरी है। रैली संयोजक श्रवण भांभू ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नशे का त्याग कर स्वच्छता अपनाना जरूरी है। इस दौरान मनोहरलाल गर्ग, भवानीसिंह, गणेश राजमथाई, सिमरथाराम पथिक, पारस पटेल, देवीलाल बेनीवाल सहित कई लोग शामिल हुए। सवेरा संस्थान महिला समन्वयक टीपू भादू ने आभार जताया। बालोतरा. जागरूकता रैली निकालकर तंबाकू मुक्त का संदेश दिया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now