Top News
Next Story
NewsPoint

Barmer कलाकारों ने अकड़ बम भोले के धाम पर किया शिव तांडव

Send Push

बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बाड़मेर अग्रवाल समाज के युग पुरुष भगवान अग्रसेन की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें रथ, घोड़ों पर युवा अलग-अलग वेशभूषा पहने महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुईं। वहीं, बाहर से आए कलाकारों ने अकड़ बम भोले की नांद पर अघोरी वस्त्र व जटाएं धारण किए नृत्य की प्रस्तुति दी। बाद में प्रतिभावान समाज के लोगों का सम्मान किया गया।

दरअसल, अग्रसेन जयंती आसोज शुक्ला प्रतिपदा को हर साल मनाई जाती है। अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल की अध्यक्षता व सचिव सुरेश मोदी के सानिध्य में भगवान अग्रसेन की प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई। समाज भवन में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजन किया गया।

अग्रवाल समाज के कार्यकारिणी सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया- पंचायत भवन में ध्वजारोहण कर व भगवान अग्रसेन की आरती से प्रोग्राम की शुरुआत की गई। समाज के युवा, युवतियां की ओर से वाहन रैली अग्रवाल मोहल्ला व अग्रसेन कॉलोनी से निकाली गई। इसके बाद शोभायात्रा व मंगल कलश यात्रा समाज भवन से निकाली गई। जो हाई स्कूल रोड से रेलवे स्टेशन, पुलिस कोतवाली, गांधी चौक, श्रीमाली बगेची के पास से अग्रवाल मोहल्ला होते हुए अग्रवाल पंचायत पहुंची।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now