Top News
Next Story
NewsPoint

Bundi 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, FIR दर्ज

Send Push

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गैर खातेदारी जमीन में खातेदारी दर्ज करवाने के एवज में आरोपी ने रिश्वत की मांग की थी।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया एसीबी. बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज करवाने के एवज में पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल आरोपी पटवारी हेमन्त पालीवाल द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

image

एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में के सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपए शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन सही पाए जाने के बाद पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई कर आरोपी हेमन्त पालीवाल को गिरफ्तार किया गया।आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल किए गए थे। एसीबी अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now