Top News
Next Story
NewsPoint

Sawai madhopur अर्द्ध-खानाबदोश एवं विमुक्त परिवारों को 138 पट्टे वितरित किये

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (शहरी एवं ग्रामीण) का समापन एवं भूमिहीन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ परिवारों को पट्टा वितरण समारोह राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपुरा के जिला स्तरीय समारोह में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर शुभम चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी के 138 घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ एवं विमुक्त परिवारों को पट्टे वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार मूल रूप से चार जातियों मजदूर, किसान, युवा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है। महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा, स्वदेशी एवं स्वच्छता का जनजागरण अभियान शुरू किया था।

इस स्वच्छता अभियान 2014 की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है। उन्होंने कहा कि गंदगी हटेगी तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा, स्वस्थ व्यक्ति ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। पट्टा देने के साथ-साथ हमारी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पक्के मकान का सपना भी पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2027 में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर ब्लॉक में कुल 25 पट्टे दिए गए, जिनमें 8 बंजारा, 5 जोगी, 12 गाड़िया लोहार शामिल हैं।

सवाई माधोपुर ब्लॉक में 1 बंजारा, 2 गाड़िया लोहार, 11 बागरिया, 3 बागरी परिवारों को कुल 17 पट्टे दिए गए हैं। बौंली ब्लॉक में 4 बंजारा, 4 बाबरिया, 5 नट कुल 13 पट्टे, चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में 6 बागरिया, 2 कंजर, 1 भांड, 7 नायक, 2 नाथ कुल 18 पट्टे, बामनवास ब्लॉक में 4 गाड़िया लोहार, 3 बावरिया, 6 रेबारी, 3 नाथ, 4 सपेरा कुल 20 पट्टे, गंगापुर सिटी ब्लॉक में 29 बंजारा, 12 जोगी, 2 योगी कुल 43 पट्टे, खंडार ब्लॉक में कालबेलिया जाति को 2 पट्टे दिए गए हैं। इस प्रकार जिला स्तरीय समारोह में कुल 138 पट्टे वितरित किए गए।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now