Top News
Next Story
NewsPoint

Kota घरों में सजेंगे दीप, चढ़ेगी ध्वजा, सजा अग्रसेन चौराहा

Send Push
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा   शहर में गुरुवार को अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। विभिन्न संस्थाओं की ओर से विशेष आयोजन होंगे। मुख्य आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में होंगे। सम्मेलन की ओर से शोभायात्रा व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि आयोजन के तहत गीता भवन से दोपहर 2 बजे महाराजा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैंडबाज बाजे, घुड़सवार, खास ड्रेस कोड में महिला-पुरुष आकर्षण बनेंगे। संयोजक संजय गोयल व सुरेश अग्रवाल के अनुसार, शोभायात्रा देशभक्ति व सामाजिक संदेश को प्रदर्शित करती नजर आएगी। चांदी की पालकी में महाराजा श्री अग्रसेन की झांकी व छप्पन भोग, माता माधवी, श्याम बाबा समेत अन्य झांकियां शामिल होंगी। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे।

संयोजक मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि समाज की 40 इकाइयां शामिल रहेंगी। उज्जैन की 40 कलाकारों की मण्डली अद्भुत डमरू व ढोल बजाकर शिव तांडव व अघोरी नृत्य करती चलेगी। शोभायात्रा गीता भवन से शुरू होकर सब्जीमंडी, अग्रसेन बाजार, रामपुरा, खाई रोड, अग्रसेन सर्कल होती हुए नयापुरा स्थित स्टेडियम पहुंचेगी। सर्कल पर महाराजा श्री अग्रसेन का पूजन व आरती होगी। स्टेडियम में 101 समाजसेवियों का सम्मान होगा। इस कार्यक्रम में समाज के 10 हजार लोग शामिल होंगे।

नए कोटा क्षेत्र में भी होगा आयोजन

महाराजा अग्रसेन जयंती पर भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा की ओर से नए कोटा क्षेत्र में भी आयोजन होगा। जिलाध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में भोजन प्रसादी के लिए 700 किलो आटा, 150 किलो मावा, 140 किलो बेसन, 300 किलो आलू, 8 पीपे देसी घी, 20 पीपे तेल का प्रयोग किया जा रहा है।

महाराजा श्री अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट सौंपेगा दो स्टूडेंट्स को चेक

महाराजा श्री अग्रसेन शिक्षण ट्रस्ट की ओर से अग्रसेन धर्मशाला आरोग्य नगर में आयोजित समारोह के दौरान दो स्टूडेंट्स को फीस के चेक सौंपे जाएंगे। अध्यक्ष महेंद्र गर्ग ने बताया कि आरटीयू में बीटेक थर्ड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही कंसुआ निवासी स्नेहा कुमारी तथा बीए की पढ़ाई कर रहे ध्रुव अग्रवाल को फीस पुनर्भरण के लिए राशि के चेक दिए जाएंगे।

फैंसी ड्रेस, रंगोली में हुनर दिखाया

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला संगठन जिला कोटा की ओर से बुधवार को सीएडी सर्कल स्थित अंबेडकर भवन में अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों व महिलाओं ने नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, रंगोली में हुनर दिखाया। मुख्य अतिथि आरएएस अपूर्वा अग्रवाल रहीं। निर्णायक अर्चना जैन, पूर्व विधायक पूनम गोयल, भावना अग्रवाल रहीं। विचित्र वेशभूषा में अयांश छामुनिया प्रथम, नव्या अग्रवाल द्वितीय, नृत्य में सुवि गोयनका प्रथम, यक्षित जैन दूसरे, मेहंदी में प्रथम मुस्कान व दूसरे पर सपना अग्रवाल रही। रंगोली में नेहा प्रथम, आयुषी द्वितीय व नृत्य में प्रथम आयुषी, द्वितीय स्थान पर शेखर गुप्ता और नेहा अग्रवाल रहे। शिखा गुप्ता ने संचालन किया गया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now