Top News
Next Story
NewsPoint

Jaisalmer जल जीवन मिशन योजना के पाइप चोरी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में चल रही जल जीवन मिशन योजना के पाइप चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।फलसूंड थाना पुलिस ने 7 दिन में ही चोरी का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनसे चोरी किए गए पाइप भी बरामद किए है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिन्हे कोर्ट ने जेल भेज दिया।फलसूंड थाना प्रभारी ओमाराम ने बताया- फलसूंड थाना में 24 सितंबर को छैलसिंह राजपूत निवासी भुर्जगढ (परबतसर) ने जल जीवन मिशन योजना के तहत लग रहे पाइप चोरी की शिकायत दी। छैल सिंह ने बताया कि उनका काम जल जीवन मिशन (जेजेएम) का स्वामीजी की ढाणी में चल रहा है। कार्य के लिए एचडीपीई पाइपों की गाड़ी 23 जुलाई को डाली गई। गाड़ी में एचडीपीई के 90 एमएम के 9 रोल, 300 एमटीआर के एक रोल, 90 एमएम का 250 एमटीआर का व 110 एमएम के 2 रोल डाले गए थे। 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच में 90 एमएम के 4 रोल कोई चुराकर ले गया।

टीम बनाकर 7 दिनों में माल समेत पकड़ा

फलसूंड थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी ओमाराम के नेतृत्व में टीम बनाकर चोरों की तलाश के लिए तकनीकी मदद ली गई। इस दौरान पुलिस ने 7 दिन में चोरी का खुलासा कर 5 चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए पांचों आरोपियों में कुर्बान खान (35) निवासी धोलकिया, बाड़मेर, रामेश्वर उर्फ राजाराम (18) निवासी शिवाजी नगर, बाड़मेर, असकर खान (28) निवासी धोलकिया, बाड़मेर, हासम खान (23) निवासी धोलकिया, बाड़मेर और अकबर खान मेहर (27) निवासी धोलकिया, पुलिस थाना शिव, जिला बाड़मेर शामिल है। फलसूंड थाना पुलिस ने पांचों चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया। पांचों चोरों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने सबको जेल भेज दिया।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now