Top News
Next Story
NewsPoint

Rajsamand 1.75 करोड़ की लागत से बनी सीसी सड़क पर गड्ढे और कंक्रीट के कारण हो रहे हादसे

Send Push

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद केलवा कस्बे में सर्विस रोड से देवतलाई धायला की सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवाया गया, परंतु निर्माण के तत्काल बाद से ही घटिया निर्माण सामग्री की वजह से सीसी सड़क से कंकड़-पत्थर निकलने से सड़क खस्ताहाल होकर जगह-जगह से उबड़-खाबड हो गई है।

image

वहीं, कई जगह हो रहे गड्ढों के कारण आए दिन से छात्र-छात्राएं छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को विद्यार्थियों ने रोड पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। मौके पर शरीफ मोहम्मद, अहमद शेख, निर्मल कुमार, राजवीर सिंह, नवीन रेगर, दशरथ पारीक, राहुल तेली, कुलदीप सिंह, रतन सिंह, शांतिलाल रेगर सहित छात्रों ने बताया कि इस रास्ते में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय, श्रीमती फूली देवी अंशुल बोहरा राउमावि होने से दिनभर स्कूल के विद्यार्थियों की आवाजाही रहती है। ऐसे में भारी वाहन पास से निकलने पर कंकर-पत्थर उछलने से बालक चोटिल हो रहे हैं। साइकिल से विद्यालय जाने पर उबड़-खाबड़ सीसी होने पर कई बार दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। विद्यार्थियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से रोड की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की है। साथ ही शीघ्र मरम्मत नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now