Top News
Next Story
NewsPoint

Sawai madhopur पुलिस के सामने से गुजरे बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

Send Push

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन लगातार धड़ल्ले से जारी है। बजरी माफियाओं को पुलिस तक का खौफ नहीं है। रविवार रात चौथ माता बाईपास से बजरी से भरी ओवरलोड कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पुलिस के सामने से निकल गई, लेकिन पुलिस किसी को भी पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ने का प्रयास किया। जिसके चलते एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है। साथ ही तेज गति से जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने बाईपास पर होटल के बाहर रखी कुछ कुर्सियां भी तोड़ दी।

चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बजरी का अवैध खनन एवं परिवहन चल रहा है। यहां से बड़े-बड़े ट्रॉले बजरी भरकर जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चौथ का बरवाड़ा के मुख्य बाजार में डीएसटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ बड़े डंपर को पकड़ा था। इसके साथ ही सुबह एवं शाम के समय बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बजरी जा रही है। रविवार शाम करीब 8:15 बजे चौथ माता मार्ग पर देवनारायण मंदिर के सामने होकर 5 ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली। इसके बाद 10 मिनट बाद फिर 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली निकली और उसके पीछे चौथ का बरवाड़ा पुलिस की गाड़ी लग गई। चौथ माता बाईपास पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रैफिक अधिक होने के कारण शिव मंदिर के सामने कुछ मिनट रुकी भी रही। कुछ देर में सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से गायब हो गई। पुलिस की ओर से किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं हो पाई तथा इस मामले को लेकर कोई मुकदमा भी दर्ज अभी तक नहीं हुआ है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now