Top News
Next Story
NewsPoint

Churu घर से लापता युवती का गंदे पानी की डिग्गी में मिला शव, केस दर्ज

Send Push

चूरू न्यूज़ डेस्क, चूरू जिले के राजगढ़ थाना इलाके के रामबास मौहल्ले में स्थित गंदे पानी की डिग्गी में मंगलवार को एक युवती का शव मिला। इसकी सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से गंदे पानी और दलदल में फंसी युवती के शव को बाहर निकाला। युवती की पहचान राजगढ़ के वार्ड 28 निवासी मनीषा के रूप में हुई है।युवती के परिजनों ने बताया कि मनीषा (18) काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। सात अक्टूबर की सुबह जल्दी घर से लापता हो गई थी। मनीषा डिप्रेशन की बीमारी का शिकार थी, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा था। रात को हमेशा की तरह घर में सोई थी। सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गई। परिजन ने मनीषा को दिन भर रिश्तेदारों और हर संभावित जगहों पर तलाश किया। मगर उसका कोई भी सुराग नहीं लगा।

image

इस संबंध में पुलिस को राजगढ़ के वार्ड 28 निवासी पुनीत पुत्र जगदीश ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मनीषा 7 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई थी। मंगलवार को खोजबीन के दौरान रामबास मोहल्ले में स्थित गंदे पानी की डिग्गी में मृत हालत में मिली है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now