Top News
Next Story
NewsPoint

पाकिस्तान में ज़ाकिर नाइक अनाथ लड़कियों के कार्यक्रम में अपने रुख़ से घिरे

Send Push
Getty Images ज़ाकिर नाइक ने अनाथ लड़कियों को सम्मान देने से इनकार कर दिया

विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक को पाकिस्तान में बुधवार को एक अनाथालय में सम्मान देने के लिए अतिथि के तौर पर बुलाया गया था.

लेकिन उन्होंने अनाथ लड़कियों को सम्मान देने से इनकार कर दिया.

जैसे ही लड़कियां मंच पर आईं, ज़ाकिर नाइक पीछे हट गए. नाइक ने इन लड़कियों को 'ना-महरम' बताते हुए ख़ुद को अलग कर लिया.

ज़ाकिर नाइक के इस रुख़ की पाकिस्तान में काफ़ी आलोचना हो रही है.

इस्लाम में 'ना-महरम' का इस्तेमाल अविवाहित लड़कियों के लिए किया जाता है, जिनसे कोई सीधा ख़ून का रिश्ता नहीं होता है.

इस वाक़ये से जुड़ा ज़ाकिर नाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

में देखा जा सकता है कि नाइक के पास जैसे ही लड़कियां आती हैं, वे मंच से दूर हो जाते हैं.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें क्या होता है 'ना-महरम'

इस कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान स्वीट होम फ़ाउंडेशन ने किया था, जो अनाथ लड़कियों की मदद करता है.

जब कार्यक्रम में अनाउंसर ने इन लड़कियों को बेटी कह संबोधित किया, तो नाइक का मानना था कि इन्हें आप बेटी नहीं कह सकते हैं और ना ही इन्हें टच कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ये लड़कियां 'ना-महरम' हैं. पाकिस्तान में कई लोग ज़ाकिर नाइक के इस व्यवहार को घृणित, पाखंड से भरा और औरतों को नीचा दिखाने वाला कह रहे हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार उस्मान चौधरी ने इसका वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान के पूर्व सांसद ज़मरूद ख़ान ने अनाथ बच्चियों को मंच पर सम्मानित करने के लिए बुलाया, लेकिन ज़ाकिर नाइक मंच से बिना सम्मान दिए चले गए. ज़ाकिर नाइक ने कहा कि ये लड़कियां 'ना-महरम' हैं.''

इस्लाम में 'ना-महरम' का मतलब होता है, जिनसे ख़ून का रिश्ता ना हो और 'महरम' वो होते हैं, जिनसे ख़ून का रिश्ता हो.

सऊदी अरब में कुछ साल पहले तक महिलाओं को अपने 'महरम' वाले रिश्तों के पुरुषों के साथ ही घर से बाहर निकलना होता था.

ये रिश्ते भाई, पति, बेटा, भतीजा, मामा या चाचा हो सकते हैं.

लेकिन 2019 में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यह नियम बदल दिया और अब लड़कियां अकेले भी घर से बाहर निकल सकती हैं.

पाकिस्तान की वकील सरीहा बेनज़ीर ने ज़ाकिर नाइक के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ''डॉ ज़ाकिर नाइक एक धार्मिक स्कॉलर हैं और पाकिस्तान के अतिथि हैं. लेकिन महिलाओं के प्रति उनका यह रुख़ घृणित, पाखंड से भरा और औरतों को नीचा दिखाने वाला है. इन छोटी बच्चियों के लिए कितना शर्मनाक और परेशान करने वाला रहा होगा. मेरा इस्लाम ऐसा नहीं है.''

image Getty Images ज़ाकिर नाइक 30 सितंबर को पाकिस्तान पहुँचे थे और इस महीने के आख़िर तक वहाँ रहेंगे
पाकिस्तान में चौतरफा घिरे ज़ाकिर नाइक

पाकिस्तान के मार्क्सवादी प्रोफ़ेसर डॉ तैमूर रहमान ने भी ज़ाकिर नाइक के व्यवहार के लिए आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ''ये यतीम बच्चियां थीं. ज़ाकिर नाइक सोचते हैं कि इन बच्चियों से हाथ मिलाना और उनके सिर पर हाथ रखना तो दूर की बात है, बल्कि उन्हें सम्मान देना भी इस्लाम के ख़िलाफ़ है."

"ना-महरम तो वयस्क महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है न कि बच्चियों के लिए. और यहां तो तो कोई फिजिकल कॉन्टैक्ट की बात भी नहीं थी. क्या इस्लाम यतीम बच्चियों को सम्मानित करने के ख़िलाफ़ है?''

पाकिस्तानी पत्रकार अब्बास नासिर ने ज़ाकिर नाइक के रुख़ पर आपत्ति जताते हुए लिखा है, ''मैं इस बात से हैरान हूँ कि ज़ाकिर नाइक को पाकिस्तान क्यों बुलाया गया है. अव्वल तो यह कि ज़ाकिर नाइक को पीएमएलएन सरकार ने आमंत्रित किया है और उनकी अगवानी राना मशूद ने की. नाइक चार हफ़्ते तक दिमाग़ को प्रदूषित करेंगे.''

वहीं आर्थिक मुद्दों पर लिखने वाले पाकिस्तानी पत्रकार यूसुफ़ नज़र ने ज़ाकिर नाइक का वो वीडियो क्लिप रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान में पहले से ही ज़ाकिर नाइक की तरह के कई लोग हैं. अब और की ज़रूरत नहीं है.''

दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडी सेंटर के प्रमुख रहे अख़्तरुल वासे से पूछा कि पाकिस्तान में अनाथ बच्चियों के कार्यक्रम में ज़ाकिर नाइक के रुख़ को वह कैसे देखते हैं?

अख़्तरुल वासे कहते हैं, ''पहली बात तो यह कि पाकिस्तान ने हिन्दुस्तान को चिढ़ाने के लिए ज़ाकिर नाइक को बुलाया है. जब दोनों देशों के संबंध पहले से ही ख़राब हैं तो पाकिस्तान ने ज़ाकिर नाइक को बुला लिया. पाकिस्तान एक इस्लामिक देश है और ज़ाकिर नाइक वहाँ इस्लाम को जिस रूप में पेश कर रहे हैं, उसी से पता चलता है कि कैसा इस्लामिक देश है.''

image Getty Images भारत में ज़ाकिर नाइक पर कई मामले दर्ज हैं ज़ाकिर नाइक को पाकिस्तान ने क्यों बुलाया?

भारत की पुलिस के लिए ज़ाकिर नाइक वॉन्टेड हैं. वह भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और हेट स्पीच के मामले में अभियुक्त हैं.

भारत में ज़ाकिर नाइक पर दो समुदायों के बीच नफ़रत और दुश्मनी बढ़ाने का आरोप है.

लेकिन नाइक दावा करते हैं कि उन्होंने भारत के क़ानून के ख़िलाफ़ कोई काम नहीं किया है. कट्टर धार्मिक विचार के कारण ज़ाकिर नाइक पर बांग्लादेश, श्रीलंका और ब्रिटेन में भी पाबंदी है.

जर्मनी के सरकारी प्रसारक डीडब्ल्यू से पाकिस्तान के जाने-माने बुद्धिजीवी परवेज़ हुदभाई ने कहा, ''पाकिस्तान में ज़ाकिर नाइक को राजकीय अतिथि के तौर पर बुलाने से मैं दुखी हूँ लेकिन हैरान नहीं हूँ. सरकार आग में घी डालने का काम कर रही है."

"सऊदी अरब रूढ़िवादी इस्लाम से दूर हट रहा है लेकिन पाकिस्तान इसका सक्रिय संरक्षक बन रहा है. ज़ाकिर नाइक को राजकीय अतिथि के तौर पर बुलाना यही बताता है.''

ज़ाकिर नाइक अभी मलेशिया में रहते हैं और वहाँ भी उन्हें नस्ली रूप से संवेदनशील टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगनी पड़ी थी.

अगस्त 2019 में मलेशियाई पुलिस ने ज़ाकिर नाइक पर सार्वजनिक सभाओं में उपदेश देने पर पाबंदी लगा दी थी. उनकी टिप्पणियों के लिए मलेशिया में पुलिस ने घंटों पूछताछ भी की थी.

ज़ाकिर नाइक की भारत में भले कई आपराधिक मामलों में तलाश है लेकिन पाकिस्तान में उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

image Getty Images ज़ाकिर नाइक दुनिया के कई देशों में जाकर अपना उपदेश देते हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ज़ाकिर नाइक से क्या कहा?

और इस महीने के आख़िरी हफ़्ते तक उनका यहाँ के कई शहरों में प्रोग्राम है. बुधवार को ज़ाकिर नाइक से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने मुलाक़ात की.

शहबाज़ शरीफ़ ने ज़ाकिर नाइक से मिलते ही कहा कि मुसलमानों को उन पर गर्व है क्योंकि वह पूरी दुनिया में इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

शहबाज़ शरीफ़ ने ज़ाकिर नाइक की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा, ''आप पूरी दुनिया में अप्रत्याशित रूप से पवित्र क़ुरान के मूल्यों का प्रसार कर रहे हैं. इसके अलावा दुनिया भर में इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं."

"पूरी मुस्लिम दुनिया पर आपको गर्व है क्योंकि आप इस्लाम की असली छवि से लोगों को परिचित करवा रहे हैं. आपके उपदेश का युवाओं में काफ़ी क्रेज है.''

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुझे निजी तौर पर आपके उपदेशों से फ़ायदा हुआ है. आपसे इस्लाम की बहुमूल्य सीख मिलती है. पाकिस्तान के लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपके यहाँ आने से काफ़ी ख़ुश हैं. मुझे ख़ुशी है कि आपकी सेहत अच्छी है और आपके बेटे भी इस्लाम की सेवा में लग गए हैं.''

शहबाज़ शरीफ़ ने ज़ाकिर नाइक से 2006 में हुई मुलाक़ात को भी याद किया.

शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात के बाद ज़ाकिर नाइक ने कहा, ''पूरी दुनिया में पाकिस्तान एकलौता देश है जो इस्लामिक सिद्धांतों के आधार पर बना. मैं उम्मीद करता हूँ कि पाकिस्तान और इस्लामी मूल्यों को लागू करे."

"जहाँ तक मुझे मालूम है कि क़ुरान ही उनका संविधान है. मैं चाहता हूँ कि पाकिस्तान में क़ुरान और हदीश को पूरी तरह से लागू किया जाए. मेरा वर्षों का ख़्वाब पूरा हुआ. मैं पाकिस्तान की सरज़मीं पर हूँ. अल्लाह ने मेरी वर्षों की ख़्वाहिश पूरी की.''

ज़ाकिर नाइक ने कहा, ''इसके पहले मैं 1991 में 33 साल पहले पाकिस्तान आया था लेकिन वह निजी दौरा था. उस वक़्त मैं तक़रीरें नहीं करता था. इस बार मुझे पाकिस्तान की सरकार ने बुलाया था."

"पाकिस्तानी मुझसे बहुत ही गर्मजोशी से मिलते हैं. मुझे सबसे ज़्यादा न्यौता पाकिस्तान आने के लिए मिले थे. पाकिस्तानियों से कहना चाहता हूँ कि दुनिया की सबसे बेहतरीन किताब क़ुरान है.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now