Top News
Next Story
NewsPoint

ये पांच Stocks पकड़ने वाले हैं रफ्तार, 30 एक्सपर्ट्स ने इस हफ्ते खरीदने की दी सलाह

Send Push
नई दिल्ली: सितंबर महीने में शेयर बाजार अपने हाई लेवल पर पहुंचकर कामकाज कर रहा है. निफ्टी 26000 के पार व्यापार कर रहा है.निफ्टी ने पिछले सप्ताह 26277 का ऑल टाइम हाई लेवल देखा था. जिसकी वजह से अस्थिरता की चिंताएं काफी हद तक बढ़ गई हैं. ऐसे में 30 एक्सपर्ट्स ने निफ्टी 50 सेगमेंट से कुछ स्टॉक पर अपनी राय दी है, जो अच्छा करने की क्षमता रखते हैं. एक्सपर्ट्स ने इस सप्ताह इन शेयरों पर दाव लगाने के लिए खरीद, होल्ड रेटिंग दी है. Tata Consultancy Services Ltdदिग्गज आईटी कंपनी Tata Consultancy Services का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 10 है. टीसीएस के शेयरों पर 26 एनालिस्ट ने खरीद रेटिंग दी है, जबकि 10 ने होल्ड करने की सलाह दी है. सोमवार को इस स्टॉक में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई है. मारूति सुजुकी लिमिटेड इसके बाद मारूति सुजुकी के शेयरों पर 24 मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीद रेटिंग दी है,जबकि 11 ने इसे होल्ड करने को कहा है. इसका लेटेस्ट एवरेज स्कोर 10 है. आज मारूति सुजुकी के शेयर 13,343.55 के लेवल पर ओपन हुए, जो करीब एक फीसदी की गिरावट को दिखाता है. Hindalco Industries Ltd वहीं, आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी Hindalco Industries का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 10 है. हिंडाल्को के शेयरों पर 24 एक्सपर्ट्स की राय आई है, जिसमें से 23 ने खरीद रेटिंग दी है, जबकि 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है. आज यह स्टॉक लगभग 2 फीसदी बढ़ा है. Tata Motors Ltd इसके अलावा, टाटा मोटर्स पर भी 19 एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है, जबकि 7 ने इसे होल्ड करने को कहा है. इसका लेटेस्ट एवरेज स्कोर 10 है. सोमवार को इसमें 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. Coal India Ltd इसके बाद पीएसयू स्टॉक Coal India Ltd पर 15 मार्केट एक्सपर्ट्स ने बाय रेटिंग दी है और 4 ने होल्ड करने का सुझाव दिया है. इसका लेटेस्ट एवरेज स्कोर 10 है. इस स्टॉक में भी आज करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now