Top News
Next Story
NewsPoint

इन तीन PSU Oil Stocks में आने वाली है बंपर तेजी, ONGC का नाम भी शामिल, देंगे 50% तक का प्रॉफिट

Send Push
नई दिल्ली: शेयर बाजार में मौजूदा समय में बूम पर है. निफ्टी और सेंसेक्स ने गुरुवार को अपना नया हाई लेवल बनाया. ऐसे में निवेशक कोई भी स्टेप लेने से पहले काफी सावधानियां बरत रहे हैं. वहीं, पिछले कुछ महीनों से चीन में तेल की डिमांड कम होने और अन्य जियोपॉलिटिकल कारणों से तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से तेल विपणन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ऊर्जा क्षेत्र के शेयर भी काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. इसी बीच एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसे स्टॉक पर अपना सुझाव दिया है, जो अच्छा रिटर्न देने की स्थिति में हैं. Indian Oil Corp को होल्ड करने की सलाह सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी Indian Oil Corp के शेयरों पर एक्सपर्ट्स ने बुलिश रुख अपनाया है. इडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 9 है. इस पर 29 एक्सपर्ट्स ने संयुक्त रूप से होल्ड करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि आगामी समय में ये शेयर लगभग 50 प्रतिशत का मुनाफा दे सकते हैं. इस स्टॉक में इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की हिस्सेदारी 14 फीसदी है और इसका मार्केट कैप 239,807 करोड़ रुपये है. ONGC में आने वाली है बंपर तेजी पीएसयू स्टॉक ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ONGC) का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 8 है. इस पर 24 एनालिस्ट ने खरीद रेटिंग दी है. इस स्टॉक अपने निवेशकों को 44 प्रतिशत रिटर्न देने की क्षमता रखता है. इसमें संस्थागत निवेशकों की कुल 21.9 फीसदी हिस्सेदारी है. इसका बाजार पूंजीकरण 375,773 करोड़ रुपये है. BPCL देगा 35 प्रतिशत तक रिटर्न भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 9 है. इसके शेयरों को 28 मार्केट एक्सपर्ट्स ने होल्ड करने की सलाह दी है. यह स्टॉक 35 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की क्षमता रखता है. इसमें इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कुल हिस्सेदारी 17.9 प्रतिशत है. लार्जकैप कैटेगरी की इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन 147,421 करोड़ रुपये है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now