Top News
Next Story
NewsPoint

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं, बाल आधार कार्ड को कब करना होता है अपडेट

Send Push
आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) सभी के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है. केवल बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) की जरूरत कई जगहों पर पड़ती है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2018 में बच्चों के लिए आधार बनाने की सुविधा शुरू की थी.पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनाया जाता है उसका रंग नीला होता है. इसलिए इस प्रकार के आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) भी कहा जाता है. इस आधार कार्ड को बनाने के लिए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.अब डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही माता-पिता में से किसी भी एक के आधार कार्ड के साथ ही आधार कार्ड के लिए आवेदन हो जाएगा. आप चाहे तो घर बैठे में भी बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए अपोइंटमेंट बुक कर सकते हैं.बच्चों का आधार कार्ड बड़ों के आधार कार्ड से बिलकुल अलग होता है. ब्लू आधार के लिए बच्चों के आइरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की आवश्यकता नहीं होती है. बस माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी.ब्लू आधार कार्ड में भी 12 अंकों का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज होता है. जब बच्चा 5 साल से बड़ा हो जाता है तब बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी है. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो ब्लू आधार कार्ड अवैध हो जाएगा. पांच साल की उम्र के बाद बच्चों के आइरिस स्कैन, फोटो और फिंगरप्रिंट की भी आवश्यकता होगी. बाल आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया· ब्लू आधार कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं. · इसके बाद माय आधार के विकल्प पर क्लिक करके 'बुक एन अपॉइंटमेंट' के विकल्प को चुने. · इसके बाद आपको आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी.· 'अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको अपने शहर और क्षेत्र का चुनाव करना होगा. अपॉइंटमेंट करें.· इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद कैप्चा दर्ज करके गेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें.· आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करना होगा.· आप अपनी जरूरत के अनुसार अपॉइंटमेंट की तारीख का चुनाव करके उस दिन आधार केंद्र पर जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करें.· दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके पास एसएमएस आया जाएगा.· आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद आपके घर डाक के द्वारा बाल आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now