Top News
Next Story
NewsPoint

कभी ट्यूशन पढ़ाकर कमाएं 5,000 रुपये प्रति महीने, आज चला रहे हैं 8000 करोड़ रुपये की कंपनी, मिलिए भारत के सबसे अमीर टीचर से

Send Push
भारत के सबसे अमीर टीचर अलख पांडे हैं. अलख पांडे एड-टेक कंपनी फिजिक्स वाला (PW) के फाउंडर और सीईओ हैं. अलख पांडे का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है लेकिन आज अलख लाखों छात्रों को IIT और नीट जैसे एग्जाम पास करवाते हैं. आइए जानते हैं अलख पांडे की कहानी के बारे में. 8वीं कक्षा से पढ़ाना शुरू किया ट्यूशनउत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अलख पांडे ने कक्षा 8वीं से ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. अलख का सपना IIT में एडमिशन लेकर इंजीनियरिंग करना था लेकिन अलख तमाम कोशिशों के बावजूद भी IIT में एडमिशन नहीं ले सकें. इसके बाद अलख ने HBTI में एडमिशन लिया और बीटेक की पढ़ाई की लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने का फैसला किया. यूट्यूब चैनल से खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनीसाल 2016 में अलख पांडे ने एक यूट्यूब चैनल खोला, जहां उन्होंने फिजिक्स पढ़ाना शुरू किया. बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अलख सिर्फ 5,000 रुपये महीना कमाते थे. आज अलख एड-टेक कंपनी फिजिक्स वाला चला रहे हैं, जिसका मूल्य 9,100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जिसमें 500 से ज़्यादा शिक्षक और 100 टेक कर्मचारी काम कर रहे हैं. आज फिजिक्स वाला के पास पूरे 61 यूट्यूब चैनल है, जिस पर 31 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं अगर अलख पांडे की संपत्ति की बात करें तो अलख पांडे की कुल संपत्ति 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. साल 2021 में फिजिक्स वाला ने 9.4 करोड़ रुपये, 2022 में 133.7 करोड़ रुपये और 2023 में 108 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया. अलख पांडे का जीवन शुरुआत में बहुत ही संघर्ष भरा रहा हो, लेकिन आज अलख एक सफल व्यक्ति है और देश के कई छात्रों को भी सफल होने में मदद कर रहे हैं.
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now